Amravati News: जेल में फिर मिला मोबाइल, अब तक 6 बरामद, नपेंगे जेल अधिकारी

जेल में फिर मिला मोबाइल, अब तक 6 बरामद, नपेंगे जेल अधिकारी
अमरावती सेंट्रल जेल में लगातार चौथे दिन मचा हड़कंप

Amravati News अमरावती सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार, 9 अक्टूबर को दोपहर 4.30 बजे जेल की बैरक में एक और लावारिस मोबाइल मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सख्त सुरक्षा और पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद जेल के भीतर कैदियों के पास बार-बार मोबाइल फोन मिलने के सिलसिले ने जबरदस्त हड़कंप मचा दिया है।

बीते चार दिनों में कैदियों के पास से कुल छह मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार हाल ही में जेल के अंडा सेल में कैदी परवेज दशवेज खान और दस्तगीर गफुर शहा के पास से तीन मोबाइल बरामद हुए थे। इसके बाद बुधवार, 8 अक्टूबर को पुणे के एक कैदी के पास से दो मोबाइल मिले। गुरुवार को बैरक में मिलने वाला मोबाइल इस सूची में छठवां है। इस गंभीर मामले की जांच पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपराध शाखा के प्रमुख पीआई संदीप चव्हाण को सौंपी है। साथ ही पुणे डीजी कार्यालय से एक विशेष जांच दल ने गुरुवार को दिनभर जेल में गहराई से छानबीन की।

फिर भी भनक कैसे नहीं लगी? : जेल सूत्रों के अनुसार, कैदी वीडियो कॉल के जरिए जेल से बाहर अपने परिचितों से संपर्क कर रहे थे। यह गतिविधि लंबे समय से चल रही थी, लेकिन जेल अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस पर जेल की सुरक्षा और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस अब जब्त मोबाइल फोनों का सीडीआर और एसडीआर निकालने की तैयारी कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैदियों ने किन लोगों से संपर्क किया, बाहर कौन उनके संपर्क में था और क्या किसी जेल कर्मचारी ने मोबाइल अंदर पहुंचाने में मदद की। इस रिपोर्ट से जेल के भीतर की कई अनियमितताएं और संभावित कर्मचारियों की मिलीभगत उजागर हो सकती है। अपराध शाखा की टीम अब जेल की लॉन्ड्री और कैंटीन की भी जांच करेगी। पुलिस को शक है कि जेल में काम करने वाले कुछ कर्मचारी या ठेकेदार कैदियों के साथ सांठगांठ कर उन्हें मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं उपलब्ध करा रहे थे।

Created On :   10 Oct 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story