- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मोबाइल पर बोलने से टोका तो होमगार्ड...
Amravati News: मोबाइल पर बोलने से टोका तो होमगार्ड को मौत के घाट उतारा

Amravati News गाडगेनगर थाना क्षेत्र के शोभा नगर परिसर में एक मामूली विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। मोबाइल पर बात कर रहे युवक को रास्ते से हटने के लिए कहना एक होमगार्ड को इतना भारी पड़ा कि तीन युवकों ने मिलकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड की बुधवार, 8 अक्टूबर की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान आकाश नारायण कदम (30, निवासी रविभूषण नगर) के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों में सुजल अशोक निकरे (18, लक्ष्मीनगर) और दो नाबालिग शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक आकाश मूल रूप से बीड जिले का निवासी था और पिछले कुछ वर्षों से अमरावती में स्थायी रूप से रह रहा था। वह होमगार्ड के रूप में ड्यूटी के साथ-साथ घर-घर दूध वितरित करने का काम भी करता था। वर्तमान में वह त्योहारी बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात था। घटना वाले दिन सुबह करीब 11 बजे आकाश दूध वितरण कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान वह शोभा नगर स्थित एक दुबे मैडम के घर के सामने पहुंचा, जहां एक युवक मोटरसाइकिल खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहा था और रास्ता रोक रखा था। आकाश ने उसे बाजू में होने को कहा, बस इतनी-सी बात पर दोनों के बीच कहासुनी और गालीगलौज शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर आरोपी युवक ने अपने दो साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया। कुछ ही मिनटों में दोनों मोटरसाइकिल से पहुंचे और आते ही आकाश पर चाकू से कई वार कर दिए। बुरी तरह घायल आकाश सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही गाडगेनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पीएसआई सोनाली सोनवने ने जिला अस्पताल में घायल आकाश का मृत्युपूर्व बयान दर्ज किया। उसी बयान और चश्मदीदों की गवाही के आधार पर पुलिस ने प्रारंभ में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। हालांकि, बुधवार रात इलाज के दौरान आकाश की मौत होने से पुलिस ने मामला धारा 302 (हत्या) में परिवर्तित कर लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुजल निकरे और उसके दो नाबालिग साथियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों में शोक, सहकर्मियों में आक्रोश : आकाश कदम की असामयिक मृत्यु से पूरे होमगार्ड बल में शोक का माहौल है। पुलिस अब आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने और घटना में प्रयुक्त मोबाइल कॉल डिटेल्स (सीडीआर) की जांच में जुटी है।
Created On :   10 Oct 2025 3:51 PM IST