Amravati News: जिला परिषद -पंचायत समिति चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 6 से शुरू होगी

जिला परिषद -पंचायत समिति चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 6 से शुरू होगी
14 अक्टूबर को प्रारूप, अंतिम घोषणा 3 नवंबर को

Amravati News जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के आरक्षण का प्रोग्राम बुधवार को घोषित हुआ। जिसके तहत सोमवार से आरक्षण प्रकिया शुरू होने जा रही है। जिप-पंस की प्रभाग रचना को अंतिम रूप मिलने के बाद से सभी को आरक्षण प्रकिया की घोषणा की प्रतीक्षा थी, जो बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाली अधिसूचना से पूर्ण हुई।

6 अक्टूबर से शुरू हो रही आरक्षण तय करने की प्रकिया के तहत सबसे पहले एसटी-एससी के लिए आरक्षित सीटों का प्रस्ताव जिलाधीश द्वारा संभागीय आयुक्त को भेजा जाएगा। जिसे मंजूरी मिलने के बाद 10 अक्टूबर को आरक्षण के ड्रॉ की सूचना जारी कर 13 अक्टूबर को एसटी-एससी समेत महिला आरक्षण का ड्रॉ निकलेगा। 14 अक्टूबर को प्रारूप आरक्षण की घोषणा की जाएगी। 3 नवंबर को इसे अंतिम रूप मिलेगा।

आरक्षण प्रोग्राम

चरण जवाबदेही तारीख

प्रारूप प्रस्ताव जिलाधिकारी 6 अक्टूबर

प्रस्ताव मंजूरी संभागीय आयुक्त 8 अक्टूबर

ड्रॉ सूचना प्रसिद्धि जिलाधिकारी 10 अक्टूबर

आरक्षण ड्रॉ

जिला परिषद जिलाधिकारी 13 अक्टूबर

पंचायत समिति तहसीलदार 13 अक्टूबर

प्रारूप प्रसिद्धि जिलाधिकारी 14 अक्टूबर

आपत्यियां जिलाधिकारी 14 से 17 अक्टूबर

सुनावनी जिलाधिकारी 27 अक्टूबर

अंतिम प्रारूप संभागीय आयुक्त 31 अक्टूबर

अंतिम घोषणा जिलाधिकारी 3 नवंबर तक

Created On :   3 Oct 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story