- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के चिखलदरा के शहरी क्षेत्र...
Amravati News: अमरावती के चिखलदरा के शहरी क्षेत्र में दिखा बाघ, लोगों में भय

- व्याघ्र प्रकल्प भी सतर्क
- नरभक्षी बाघ होने की आशंका
Amravati News धारणी में नरभक्षी बाघ के हमले में दो लोगों की मौत के बाद जहां क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर चिखलदरा शहर में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ने से यह चिंता बढ़ गई है। लोगों का दावा है कि चिखलदरा में घूमने वाला यह बाघ नरभक्षी हो सकता है लेकिन इसकी पुष्टि वन विभाग द्वारा नहीं नहीं की गई है। चिखलदरा में रिहायशी इलाकों में बाघ घूमता दिखाई दिया है। जंगल का बाघ अब सीधे शहर तक पहुंच गया है। गुरुवार रात को चिखलदरा शहर के विभिन्न इलाकों में बाघ को घूमते देखा गया। अचानक जंगल से निकलकर शहरी आबादी में पहुंचे इस बाघ ने नागरिकों और पर्यटकों की नींद उड़ा दी है। पूरे शहर में डर का माहौल है। मामले की सूचना व्याघ्र प्रकल्प को दी गई है, उन्होंने भी लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है। बाघ के यहां से आगे भगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस और व्याघ्र प्रकल्प विभाग हरकत में आया। सुरक्षा के मद्देनज़र लगातार गश्त की जा रही है। साथ ही माइक से ऐलान कर नागरिकों को घर से बाहर न निकलने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात कई बार बाघ की दहाड़ सुनाई दी। कुछ लोगों ने इसे घरों के पास घूमते हुए भी देखा। अचानक बाघ के शहर में आ जाने से नागरिक घरों में कैद हो गए हैं। पर्यटक भी दहशत में हैं। वीकेंड सीजन में बड़ी संख्या में आए पर्यटक अब होटल और रिसॉर्ट्स में ही ठहरे हुए हैं। कईयों ने सुरक्षा को देखते हुए तत्काल वापसी का निर्णय लिया।
सुरक्षित पकड़ने का प्रयास : वन विभाग का कहना है कि बाघ को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर अन्य स्थान पर भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल ट्रैपिंग और ट्रैकिंग टीमें सक्रिय कर दी गई हैं, लेकिन फिर भी लोगों ने स्वयं की रक्षा करना जरूरी है जैसे अकेले बहार न निकले एवं अंधेरा होते ही परिसर में रोशनाई करें एवं प्रशासन से ताल मेल बनाए रखें।
Created On :   20 Sept 2025 4:46 PM IST