Amravati News: अमरावती शहर में 2.85 लाख रुपए की चरस के साथ आरोपी पकड़ाया

अमरावती शहर में 2.85 लाख रुपए की चरस के साथ आरोपी पकड़ाया
  • पठान चौक परिसर में तारखेडा गेट के पास खड़े थे
  • स्कूल बैग में रखकर बेचने की फिराक में थे

Amravati News शहर में पहले गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर होती थी। पिछले दो सालों में एमडी ड्रग्स की तस्करी तेजी से बढ़ी और पुलिस ने एक साल में ही करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की एमडी जब्त की थी। लेकिन अब पहली बार शहर में पहली बार चरस मिली है।

नागपुरीगेट पुलिस ने पठान चौक परिसर में तारखेडा गेट के पास चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस बीच एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2.85 लाख की 980 ग्राम चरस, 15 हजार के दो मोबाइल ऐसा कुल मिलाकर 3 लाख 500 रुपए का माल जब्त किया है। प्रतीक प्रभाकर पुनटकर (24, गोंडखोरी, नागपुर) गिरफ्तार आरोपी का नाम है। फरार आरोपी का नाम यासीन खान युसूफ खान (कोंढाली, नागपुर) बताया गया है।

जानकारी के अनुसार नागुपरीगेट थाने की एपीआई वैशाली चव्हाण अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी डीबी स्कॉड के प्रमुख राजेंद्र पिंपले व टीम को गुप्त सूचना मिली कि पठान चौक क्षेत्र में दो युवक स्कूल बैग में नशीला पदार्थ लेकर बिक्री की फिराक में खड़े हैं। जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाकर उनके मार्गदर्शन में तत्काल जाल बिछाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने में सफल रहा, जबकि प्रतीक पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की कॉलेज बैग से 2 लाख 85 हजार रुपए की करीब 980 ग्राम चरस जब्त की है। पुलिस ने कुल मिलाकर ₹3 लाख 500 का माल सीज किया है।

Created On :   16 Sept 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story