- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- जिला परिषद में नौकरी लगाने का झांसा...
Amravati News: जिला परिषद में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से 8 लाख की ठगी

- फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंपा
- फ्रेजरपुरा थाने में 4 के खिलाफ अपराध दर्ज
Amravati News जिला परिषद कार्यालय में लिपिक पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर पर एक युवक से 8 लाख रुपए लेकर चूना लगाने का मामला गुरुवार को सामने आया है। आरोपियों ने युवक को फर्जी नियुक्त पत्र भी दिया था। फ्रेजरपुरा पुलिस ने इस प्रकरण में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में अभिजित गजानन कालमेघ (45, अमरावती), अक्षय गजानन चर्जन (26, भातकुली), गुरुबचनसिंह बावरी (45, बडनेरा) और तेजिंदर बलवंतसिंह जुनेजा (49, साईनगर) के नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता निशांत विजय पाटणे (35, शेगांव नाका, अमरावती) को आरोपियों ने बताया कि अमरावती जिला परिषद में कनिष्ठ लिपिक की भर्ती निकली है। इस पद के लिए 8 लाख रुपये नकद देने होंगे, ऐसा कहकर आरोपियों ने नौकरी का लालच दिया। सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद में निशांत ने हामी भरते हुए 3 फरवरी 2025 को चारों आरोपियों को 1 लाख 10 हजार रुपये एडवांस दिए। कुछ दिन बाद आरोपी तेजिंदर जुनेजा ने निशांत को फोन कर 7 लाख 50 हजार रुपये लाने को कहा। इस पर 20 फरवरी को निशांत ने पूरी रकम अदा कर दी। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि 45 दिन में नियुक्ति आदेश मिल जाएगा।
7 अप्रैल को आरोपियों ने निशांत को जिला परिषद कार्यालय के सामने बुलाकर फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा और आठ दिन में ड्यूटी ज्वॉइन करने को कहा। लेकिन जब निशांत नियुक्ति पत्र लेकर जिला परिषद पहुंचे तो उसे नकली बताया गया। जब निशांत ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी अभिजीत कालमेघ ने उसे खामगांव अर्बन बैंक के 3 लाख और 5 लाख के दो चेक दिए। लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गए। आखिरकार ठगी का शिकार हुए निशांत ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Created On :   12 Sept 2025 2:55 PM IST