Amravati News: मेलघाट में तांत्रिक की करतूत, एक माह के मासूम को गर्म रॉड से दागा

मेलघाट में तांत्रिक की करतूत,  एक माह के मासूम को गर्म रॉड से दागा
तीन दिन शौच नहीं करने पर तांत्रिक के पास ले गए परिजन

Amravati News चांद और मंगल की ओर बढ़ते भारत के आधुनिक दौर में भी मेलघाट जैसे अति दुर्गम क्षेत्रों में अंधविश्वास की काली छाया अब भी लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल रही है। ताजा मामला हरिसाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले चोपन गांव में सामने आया है, जहां एक मासूम शिशु को इलाज के नाम पर तांत्रिक ने गर्म रॉड से पेट पर दागा।

जानकारी के मुताबिक, चोपन गांव निवासी भीमराव साकोम के एक माह चार दिन के बेटे देवराज को तीन दिनों से शौच नहीं हो रही थी। इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय परिजनों ने गांव के तथाकथित तांत्रिक की शरण ली। जिसने इलाज के नाम पर शिशु के पेट पर गर्म रॉड से दाग दिया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम जब अपने नियमित दौरे पर 2 सितंबर को गांव पहुंची, तब यह दर्दनाक मामला उजागर हुआ। शिशु का पेट फूला हुआ था और उस पर जलने के दाग साफ नजर आ रहे थे। स्थिति की गंभीरता समझते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे को तत्काल हरिसाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वैद्यकीय अधिकारी डॉ. वैष्णवी हरणे ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए उपजिला अस्पताल, धारणी रेफ़र कर दिया। समय पर मिली चिकित्सकीय मदद से मासूम की जान बचाई जा सकी।

अंधविश्वास और कुपोषण की दोहरी मार : मेलघाट आदिवासी अंचल में कुपोषण और अशिक्षा पहले से ही गंभीर समस्या है। इसके साथ अंधविश्वास की गहरी पकड़ बार-बार मासूमों की जान पर भारी पड़ती है। तांत्रिक और झोलाछाप वैद्य के अंधे इलाज से ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में डालने वाली घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं।

Created On :   5 Sept 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story