- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में एक घंटे मूसलाधार से...
Amravati News: अमरावती में एक घंटे मूसलाधार से स्कूल बना तालाब, फंसे छात्र

- लोगों ने जिप प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सुरक्षित निकाला
- कई जगह जनजीवन प्रभावित, फसलों को नुकसान
Amravati News अमरावती में एक घंटे की बारिश ने कहर बरपा दिया। इससे जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के सामने पानी का तेज बहाव आ गया और स्कूल का संपर्क टूट जाने से छात्र अंदर फंस गए। बाढ़ में फंसे छात्रों को लेकर गांववासी तथा अभिभावक भी भयभीत हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के आदर्श गणेशोत्सव मंडल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर से बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उन्होंने पानी में फँसी एक सिलेंडर कार को भी बाहर निकाल कर मदद की। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। गांव में बाढ़ की स्थिति के कारण नागरिकों में भय का माहौल था। एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, लेकिन बारिश के कारण सर्वत्र तालाब की स्थिति बन गई।
भास्कर टीम। अमरावती. शहर में दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे के बीच हुई आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने जहां शहर को तर-बतर कर दिया, वहीं अंजनगांव सुर्जी, धारणी सहित अन्य तहसीलों में जोरदार बारिश हुई। शहर में आधे घंटे की बारिश के बाद निकली धूप देखकर लोगों को जहां हैरत हुई, वहीं दूसरी ओर कई तहसीलों में भी बारिश के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ है। इस बीच अपर वर्धा बांध के 9 गेट खोलकर नदी में जलनिवासी जारी है।
मदद की गुहार : कुरहा। लगातार बारिश से धामणगांव तहसील के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। तहसील कांग्रेस कमेटी और किसानों की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समुचित मदद देने की मांग क गई। सोयाबीन, अरहर, कपास, संतरा, नींबू, विभिन्न फसलों को नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण नाले टूट गए, कुएं धंस गए, जमीन का कटाव हुआ, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। संतरे और नींबू के फल पीले पड़कर गिर रहे हैं, इसलिए बागों का भी सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। ज्ञापन देते समय तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज वानखड़े, विट्ठलराव सपाटे, मुकेश राठी, राजा भोगे, संजय शेंडे, आशीष शिंदे, समीर पाटील, नंदू चौधरी, प्रकाश माटे, ओम प्रकाश हरवानी, अमोल कडू, बंडू सपाटे, अनिल राजनकर, घनश्याम शेलोकर, पंकज ठाकरे, अक्षय दुर्गे, विजय थोटे उपस्थित थे।
Created On :   30 Aug 2025 3:48 PM IST