- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शादी की जिद से परेशान प्रेमी ने...
Amravati News: शादी की जिद से परेशान प्रेमी ने घोंटा गला, पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश

Amravati News चांदुर रेलवे शहर में रेलवे पटरी पर मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में प्रेमी शुभम हटवार के साथ उसकी पत्नी ने मिलकर साजिश के तहत प्रेमिका पूजा सूरज उईके को मौत के घाट उतारा। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
मृतका के भाई ने महिला की लापता होने की शिकायत दर्ज करने पर पुलिस द्वारा की गई गहन जांच में प्रेमी ही उसका हत्यारा निकला। दोनों में प्रेम संबंध थे, प्रेमिका द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने से परेशान होकर प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान पूजा सूरज उइके (25, डांगरीपुरा) के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम विठ्ठलराव हटवार (28, डांगरीपुरा, चांदुर रेल्वे) बताया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम हटवार और मृतका पूजा उके के बीच कई वर्षों से प्रेमसंबंध थे। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी जो बाद में प्रेम में बदल गई। इस दौरान पूजा की शादी अमरावती तहसील के शिराला पुसला निवासी सूरज से हुई थी, परंतु पति के शराब के सेवन और व्यवहार से त्रस्त होकर वह मायके चांदूर रेल्वे लौट आई। उसे एक बेटी भी थी। इसी बीच शुभम का भी विवाह हो चुका था। बावजूद इसके दोनों के प्रेम संबंध फिर से प्रस्थापित हुए। धीरे-धीरे पूजा शुभम पर शादी करने का दबाव डालने लगी।
शादी-शुदा रहने के कारण शुभम को यह नागवार गुजरा, इस बात से शुभम मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और उसने इस रिश्ते का अंत करने का निर्णय ले लिया। इसमें उसकी पत्नी पूजा हटवार ने भी पति का साथ दिया और दोनों ने मिलकर प्रेमिका पूजा उईके की घर बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
Created On :   17 Oct 2025 3:31 PM IST