Amravati News: मांगों को लेकर 7 माह से अनशन पर बैठी वृद्धा की मौत

मांगों को लेकर 7 माह से अनशन पर बैठी वृद्धा की मौत
घर और अनुकंपा नौकरी को लेकर बेटी भी कर रही है अनशन

Amravati News अमरावती में भोवते ले-आउट निवासी वृद्धा शांता अठोर की सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। शांता अठोर और उनकी बेटी विजया अठोर ने अपने घर और पति की नौकरी का हक पाने के लिए 28 अप्रैल से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया था।

जानकारी के अनुसार, शांता अठोर के पति उकर्डा अठोर ने दूसरी शादी कर अपनी पहली पत्नी और बेटी को घर से निकाल दिया। इसके बाद उकर्डा अठोर की दूसरी पत्नी के बेटे सागर को मनपा में अनुकंपा से नौकरी दी गई और घर के कागजात दूसरी पत्नी के नाम कर दिए गए। इससे न्याय न मिलने पर शांता अठोर और उनकी बेटी विजया ने जिला प्रशासन के सामने अनशन का रास्ता अपनाया।

अनशन के दौरान वृद्धा की चार बार तबीयत बिगड़ी, जिससे उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह पुनः अनशन पंडाल में लौट आती थीं। रविवार को उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह 7 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

इस घटना के बाद उनकी बेटी विजया अठोर ने कहा, जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, मां का शव अनशन पंडाल से नहीं हटाया जाएगा। पिछले छह महीने से हमारे आंदोलन की किसी भी जनप्रतिनिधि ने दखल नहीं ली, ना ही जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, निगमायुक्त या अन्य अधिकारी ने। विजया अठोर ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में पूर्व पार्षद और स्थानीय नेता ने उन्हें घर से बेदखल किया और नौकरी छीन ली।


Created On :   14 Oct 2025 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story