- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई अधिकारी बताकर...
Amravati News: डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई अधिकारी बताकर रिटायर्ड जज से 31 लाख ठगे

Amravati News एक रिटायर्ड जज खुद साइबर अपराधियों के शातिर जाल में फंस गए। ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया और एक सप्ताह तक वीडियो कॉल के जरिए घर में नजरबंद रखा। सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई कार्यालय का बैकग्राउंड दिखाया। डर और दबाव में आकर रिटायर्ड जज ने बैंक खाते से 31 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो बुधवार को सीधे पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से मिले और शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, शहर के एक पॉश इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि उनके बैंक अकाउंट से हवाला रैकेट के जरिए गैरकानूनी ट्रांजेक्शन हुआ है। इसी आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है और अब अदालत के आदेश पर उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा गया है। कॉल करने वाले ने वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में सीबीआई कार्यालय और सुप्रीम कोर्ट की इमारतें दिखाईं। इससे रिटायर्ड जज को बात पर भरोसा हो गया।
आरोपी ने कहा कि अब वे अपने घर से बाहर नहीं जा सकते और वीडियो कॉल पर दिए जाने वाले हर निर्देश का पालन करना होगा। पूरे एक सप्ताह तक आरोपी लगातार वीडियो कॉल कर दबाव बनाते रहे। रिटायर्ड जज को डर था कि मामला सच हुआ तो उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लग जाएगी। आखिरकार 3 अक्टूबर को आरोपी के खाते में 31 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने कहा कि अब उनका डिजिटल अरेस्ट खत्म हो गया है। पैसा भेजने के बाद जब उन्होंने चैन से बैठकर सोचा, तब समझ आया कि यह एक साइबर ठगी थी। शिकायत के आधार पर साइबर थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई ।
Created On :   9 Oct 2025 3:14 PM IST