- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 28 को 22 केंद्रों पर होगी एमपीएससी...
Amravati News: 28 को 22 केंद्रों पर होगी एमपीएससी की परीक्षा

Amravati News महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) मुंबई द्वारा आयोजित महाराष्ट्र नागरी राजपत्रित सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार 28 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा अमरावती पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के 22 केंद्रों पर होगी। इनमें गाडगेनगर थाना क्षेत्र के 9, राजापेठ थाना क्षेत्र के 7, कोतवाली थाना क्षेत्र के 4 तथा बडनेरा थाना क्षेत्र के 2 केंद्र शामिल हैं।
शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्तालय ने परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में विशेष आदेश जारी किए हैं। किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा भीड़ जमा कर उपद्रव करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। केवल परीक्षार्थी और परीक्षा से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी ही केंद्र परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी कोई परीक्षार्थी परिसर में नहीं रुकेगा। 100 मीटर के भीतर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े नहीं होंगे। अपवाद स्वरूप केवल परीक्षा दस्तावेज लाने वाले अधिकारी और दिव्यांग परीक्षार्थियों के वाहन को अनुमति दी जाएगी।
टेलीफोन बूथ, जेरॉक्स सेंटर व दुकानें रहेंगी बंद : परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की सीमा में आने वाले टेलीफोन बूथ, जेेरॉक्स मशीन, कम्प्यूटर सेंटर, खाद्य दुकानें और फेरीवाले परीक्षा शुरू होने से पहले से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस क्षेत्र में रहने वाले स्थायी निवासी अपने वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत जारी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 व अन्य प्रचलित कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   26 Sept 2025 2:54 PM IST