Amravati News: फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल , घुसपैठियों को देश में रहने नहीं देंगे : सोमैया

फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल , घुसपैठियों को देश में रहने नहीं देंगे : सोमैया
  • 2656 जन्म प्रमाणपत्रों में से 300 मामले संदिग्ध
  • नकली दस्तावेजों के आधार पर कोई भी अपात्र व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं बन पाएगा

Amravati News भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. किरीट सोमैया ने अचलपुर तहसील कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय और अचलपुर पुलिस स्टेशन का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि नकली दस्तावेजों के आधार पर कोई भी अपात्र व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं बन पाएगा। घुसपैठियों को देश में रहने नहीं देंगे। इस वर्ष लगातार तीसरी बार अचलपुर दौरे पर आए।

फर्जी कागजात देने वालों की सूची सौंपी : सोमैया ने बताया कि आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अलग-अलग फर्जी कागजात प्रस्तुत करने वालों की सूची तहसील और पुलिस प्रशासन को सौंपी गई है। इस पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अचलपुर तहसील कार्यालय से जारी 2656 जन्म प्रमाणपत्रों में से 300 मामले संदिग्ध हैं। जिनमें फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल हुआ है। आने वाले एक सप्ताह में इनकी जांच पूरी की जाएगी।

है वाय प्लस सुरक्षा : इस दौरान अचलपुर एसडीओ बलवंत अरखराव, तहसीलदार संजय गरकल, नगर परिषद प्रशासक धीरजकुमार गोहाड, एसडीपीओ शुभम कुमार, अचलपुर थानेदार गजानन मेहत्रे व परतवाड़ा थानेदार सुरेश म्हस्के उपस्थित रहे। भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

सोमैया ने याद दिलाया कि इसी वर्ष मार्च में भी उन्होंने अचलपुर तहसील कार्यालय का दौरा कर बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को फर्जी कागजात के जरिए जन्म प्रमाणपत्र दिलाने का आरोप लगाया था।

सोमैया ने इस वर्ष तीसरी बार अचलपुर तहसील कार्यालय का दौरा किया। उन्हें वाय-प्लस सुरक्षा प्राप्त है और उनके हर दौरे पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया जाता है।

अब तक 22 शहरों में 1600 पर चार्जशीट : पूर्व सांसद ने दावा किया कि पिछले आठ महीनों से इस मुद्दे पर उनका संघर्ष जारी है। अब तक 22 शहरों में कार्रवाई हुई है और 1600 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जांच आगे बढ़ने पर और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।


Created On :   19 Sept 2025 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story