Amravati News: अमरावती जिले में होगा नार्कोटिक्स का स्पेशल टास्क फोर्स

अमरावती जिले में होगा नार्कोटिक्स का स्पेशल टास्क फोर्स
  • मुंबई के पीएसआई सानप से मिलेगा स्थानीय पुलिस को ट्रेनिंग
  • एमडी,चरस मामलों की अपराध शाखा करेगी गहन जांच

Amravati News जिले व शहर में लगातार बढ़ रहे एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे नशे के कारोबार को रोकने के लिए अब पुलिस प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। इसके तहत पुलिस महानिदेशक कार्यालय के आदेश पर जिले में नार्कोटिक्स का टास्क फोर्स बनाया जाएगा। इस फोर्स की मदद से अब हर नशे से जुड़े अपराध की बारीकी से जांच होगी और मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। उल्लेखनीय है कि, नशे के सभी मामलों की जांच अब सीधे अपराध शाखा करेगी। इसके लिए अपराध शाखा में स्पेशल सेल का गठन किया गया है। जिसमें एक पीएसआई और तीन पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। यह टीम जिले व शहर में एमडी और चरस की हर छोटी-बड़ी खेप की जांच में करेंगी।

डेढ़ वर्ष में 1 करोड़ की एमडी जब्त : शहर अपराध शाखा के प्रमुख पीआई संदीप चव्हाण ने दी जानकारी के अनुसार, अपराध शाखा के स्पेलश सेल को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई नार्कोटिक्स विभाग के अनुभवी पीएसआई सानप से मदद ली जाएगी। पुलिसकर्मियों को न केवल कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी बल्कि जांच की आधुनिक तकनीक भी सिखाई जाएगी। बीते डेढ़ साल में शहर अपराध शाखा ने करीब एक करोड़ रुपये की एमडी बरामद की है। हालांकि इस दौरान सिर्फ एक मामले में मुंबई के बड़े सप्लायर तक पहुंचने में सफलता मिली। अब टास्क फोर्स और स्पेशल सेल की मदद से हर केस में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिनसे आरोपी एमडी और चरस खरीदते हैं, वे भी गिरफ्त में आएं।

हाल ही में नागपुरी गेट पुलिस ने तारखेड़ा गेट के पास 2.85 लाख की चरस की खेप पकड़ी थी। इस मामले की गहन तहकीकात अब अपराध शाखा करेगी। जांच के जरिए न केवल स्थानीय डीलरों बल्कि बाहर से जुड़े नेटवर्क तक पहुंचने की तैयारी है। शहर अपराध शाखा और ग्रामीण अपराध शाखा दोनों मिलकर टास्क फोर्स के साथ काम करेंगे। डीजी कार्यालय से मिले आदेश के तहत यह संयुक्त अभियान नशे के खिलाफ बड़ा कदम साबित होगा।


Created On :   17 Sept 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story