- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बरसों की थी मांग, शकुंतला रेल...
Amravati News: बरसों की थी मांग, शकुंतला रेल ब्रॉडगेज के लिए डीपीआर मंजूर

- 7 साल से चल रहा है रेल बचाव समिति का आंदोलन
- अब सभी की लगी हैं अगले चरण की कार्रवाई पर निगाहें
Amravati News शकुंतला रेल ब्रॉडगेज परियोजना को लेकर वर्षों से चल रहे आंदोलन को बड़ी सफलता मिली है। भुसावल मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पुनीत अग्रवाल और निर्माण प्रमुख अभियंता संदीप सिन्हा ने हाल ही में रेल बचाव समिति के शिष्टमंडल को जानकारी दी कि शकुंतला रेल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूर कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में इस परियोजना का एफएलएस (फाइनल लोकेशन सर्वे) मंजूर हो चुका था, लेकिन डीपीआर लंबित होने से आगे की प्रक्रिया ठप पड़ी थी। अब डीपीआर स्वीकृत होने से परियोजना को गति मिलने की उम्मीद है। सात वर्षों से शकुंतला रेल बचाव आंदोलन समिति ब्रॉडगेज की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत है। समिति के पदाधिकारी योगेश खानजोडे, डॉ. राजा धर्माधिकारी, विजय गोंडचवर और दयाराम चंदेले ने भुसावल पहुंचकर रेल अधिकारियों से विस्तार से चर्चा भी की थी।
संगठनों का मिला सहयोग : आंदोलन को माहेर फाउंडेशन, आदिवासी पर्यावरण संगठन, संस्कार भारती, मानव सेवा समिति, क्रांति ज्योति संगठन, जमाते इस्लामिक हिंद, मराठा सेवा संघ और व्यापारी संगठन सहित अनेक सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग मिला। संगठनों का कहना है कि जनता के लगातार दबाव और आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार को आखिरकार इस विषय पर ठोस कदम उठाना पड़ा।
लोगों ने किया स्वागत : डीपीआर मंजूरी की खबर के बाद जुड़वा नगरी और मेलघाट के नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर योगेश खानजोडे, गजानन कोल्हे, डॉ. राजा धर्माधिकारी, राजेश अग्रवाल, दीपा तायडे, शारदा उइके, कमल केजरीवाल, राजकुमार बरडिया, वसंत धोबे, संजय डोंगरे, सुरेश प्रजापति, रामदास मसने, दयाराम चंदेले, विजय गोंडचवर, संतोष नरेडी, राजेंद्र जायसवाल सहित अनेक समाजसेवियों और नागरिकों ने कहा कि यह निर्णय अचलपुर और मेलघाट के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
Created On :   11 Sept 2025 2:54 PM IST