Amravati News: पेट्रोल पंप मालिक को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , दो फरार

पेट्रोल पंप मालिक को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , दो फरार
  • घर के सामने हमला कर लूटे थे 2.81 लाख
  • पेट्रोल पंप का पूर्व कर्मचारी ही मास्टर माइंड निकला

Amravati News चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन व एलसीबी की संयुक्त कार्रवाई में अग्रवाल पेट्रोल पंप मालिक के 2 लाख 81 हजार लूटने वाले 2 आरोपियों को दबोच लिया है। 2 आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस का विशेष दल रवाना हो चुका है। गिरफ्तार लुटरों ने 8 सितंबर की रात को घर के सामने पंप मालिक पर हमला कर उनकी राशि लूटी थी। अग्रवाल पेट्रोल पंप पर पहले काम कर चुका पूर्व कर्मचारी ही इस लूट की वारदात का मास्टर माइंड निकला।

आरोपियों में शुभम गोपाल पवार (22, काकडधरा, तलेगांव शामजीपंत), रोशन उर्फ राम रवींद्र चव्हाण (18, राजीव गांधी नगर, चांदूर रेलवे) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता चंपालाल अग्रवाल (75, जिजामाता कॉलोनी, चांदूर रेलवे) का नया बस स्टैंड के पास अग्रवाल सर्विस सेंटर और मांजरखेड़-धामणगांव रोड पर पुत्र रोशन का आदिशक्ति पेट्रोल पंप है।

यह है घटनाक्रम : 8 सितंबर को दोनों पंप से 2 लाख 81 हजार 298 रुपए "शीतल परिधान" लिखी हुई थैली में रखकर अग्रवाल अपनी कार से घर की ओर लौट रहे थे। जिजामाता कॉलोनी पहुंचने पर जैसे ही उन्होंने कार रोककर पैसों की थैली हाथ में ली, उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे। चेहरा लाल-सफेद दुपट्टे से ढके हुए इन लुटेरों ने उन्हें धक्का देकर पैसों की थैली छीन ली और धामणगांव रेलवे की ओर भाग निकले थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रोशन चव्हाण खुद अग्रवाल पेट्रोल पंप पर काम करता था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने पेट्रोल पंप मालिक की दिनचर्या और पैसों के लेन-देन की जानकारी अपने साथी शुभम पवार को दी। इसके बाद दोनों ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रोशन चव्हाण व शुभम पवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष पथक रवाना किया गया है।


Created On :   11 Sept 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story