- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मेलघाट में बाघ दिखाई देने से...
Amravati News: मेलघाट में बाघ दिखाई देने से पर्यटकों में उत्साह

Amravati News दिवाली की छुट्टियों के चलते अधिक से अधिक पर्यटक मेलघाट में जंगल सफारी को पहुंच रहे हंै। सफारी के दौरान बाघ दिखाई देने से पर्यटकों का उत्साह बढ़ा है। वर्तमान में मेलघाट जंगल सफारी बुकिंग पोर्टल पर आठ दिनों तक सभी सफारी स्लॉट पूरी तरह से फुल हो गए हैं। बारिश के रुकते ही मेलघाट जंगल सफारी के बंद गेट फिर से खोल दिए जाने से पर्यटकों का हुजूम जंगल की और रुख करने लगा है।
मेलघाट टाइगर रिज़र्व के नरनाला व शहानूर गेट जंगल सफारी क्षेत्र में पर्यटकों को बाघ दिखाई दिया। शनिवार सुबह भी सफारी के दौरान पर्यटकों की जीप के सामने एक बाघ सड़क पर निकल आया। कुछ क्षणों तक वह शांत भाव से रास्ते पर टहलता रहा और फिर धीरे-धीरे जंगल की ओर लौट गया। इस दृश्य को देखकर सफारी में शामिल पर्यटक उत्साह और रोमांच से भर उठे। पर्यटकों ने इस पल को अपनी चिरंतर यादों में कैद किया।
वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मेलघाट के घने क्षेत्र में बाघों की नियमित गतिविधि रहती है, परंतु प्रत्यक्ष बहुत कम दिखाई देते हैं। वन अधिकारियों ने सफारी पर आनेवाले पर्यटकों से अपील की है कि वे सफारी के दौरान निर्धारित दूरी बनाए रखें और वन्यजीवों को किसी प्रकार की परेशानी न पहुंचाए। बाघोबा के मुक्त दर्शन के बाद से मेलघाट क्षेत्र में पर्यटन की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में मेलघाट में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   28 Oct 2025 4:37 PM IST















