Amravati News: नकली नोट के सौदागरों का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

नकली नोट के सौदागरों का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
सभी 500 रुपए के नोटों पर वॉटर मार्क नकली था, पानी डालते ही नोट का रंग उतरने लगा

Amravati News नांदगांव पेठ पुलिस ने रहाटगांव में सक्रिय नकली नोट खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है। आरोपियों के पास से जब्त 500-500 रुपए के प्रत्येक नोट पर वॉटर मार्क नकली मिला। पानी डालते ही नोट का रंग उतरने लगा। सुरक्षा धागा में भी अंतर था। पुलिस को संदेह है कि दिवाली में बड़े पैमाने पर नकली नोट खपाने की साजिश थी। गिरफ्तार आरोपियों में संचित अरविंद चव्हाण (19, रहाटगांव प्लॉट), दीपक बाबुलाल खंडारे (32, पंचशील नगर, रहाटगांव), संघरत्न राजेंद्र मोटघरे (36, जुनीवस्ती, रहाटगांव) शामिल है। जबकि फरार आरोपी आदित्य किशोर रामेकर (25, समर्थवाडी, रहाटगाव) की सरगर्मी से तलाश शुरू है। पुलिस को सूचना मिली कि रहाटगांव में कुछ युवक दुकानों में नकली नोट चला रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। रात में वृंदावन कॉलोनी और आसपास के अंधेरे में आरोपियों को देखा गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 500-500 रुपए के 53 नकली नोट बरामद हुए। जिनकी कुल कीमत 26,500 रुपये है। सभी नोटों पर वॉटर मार्क नकली पाया गया। पानी डालते ही नोट का रंग उतरने लगा। पुलिस ने बड़ी ही सूक्ष्म जांच-परख की।

दो दिन का पीसीआर : नकली नोट मामले में गिरफ्तार तीनों का कोर्ट से दो दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मिला है। इनसे मास्टर माइंड को लेकर कड़़ी पूछताछ करेंगे। -दिनेश दहातोंडे, थानेदार नांदगांव पेठ

दुकानों पर एक साथ खरीदारी करते थे : पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कई दिनों से रहाटगाव के वाइन शॉप, होटल, मेडिकल स्टोर्स और किराना दुकानों में नकली नोटों से सामान खरीदते थे। नकली नोट देखकर दुकानदार धोखा खा जाते थे, जबकि आरोपी असली पैसे लेकर भाग जाते थे। पुलिस ने इलाके के दुकानों और होटलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में तीनों आरोपी कई जगह एक साथ खरीदारी करते दिखाई दिए। बरामद नकली नोटों को रिजर्व बैंक के करंसी सेल में जांच के लिए भेजा जाएगा।

मास्टर माइंड की तलाश : जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं। गिरोह का मास्टर माइंड और एक अन्य साथी अभी फरार हैं। नांदगांव पेठ पुलिस थाने में इस मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई थानेदार पीआई दिनेश दहातोंडे के नेतृत्व में हेड कॉस्टेबल अमित ढोले, राजीक शेख, शोएबुद्दीन सैयद और नीलेश सावीकर की टीम ने की।


Created On :   16 Oct 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story