Amravati News: अमरावती जिला परिषद में 5 और पंचायत समिति में 2 मनोनीत सदस्य होंगे

अमरावती जिला परिषद में 5 और पंचायत समिति में 2 मनोनीत सदस्य होंगे
अधिनियम में संशोधन के लिए पालकमंत्री बावनकुले ने सीएम को भेजा पत्र

Amravati News निकाय चुनाव के मुहाने पर राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य की सभी जिला परिषद में 5 स्वीकृत सदस्य और पंचायत समिति में 2 स्वीकृत सदस्य नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने स्वीकृत सदस्य नियुक्ति के लिए महाराष्ट्र जिला परिषद व पंचायत समिति अधिनियम में संशोधन करने का अनुरोध किया है।

महानगर पालिका में स्वीकृत सदस्य नियुक्ति के अधिकार है, लेकिन जिला परिषद व पंचायत समिति में स्वीकृत सदस्य नियुक्ति का प्रावधान सीमित है। सोमवार को अमरावती में भाजपा का विभागीय पदाधिकारी सम्मेलन प्रो. राम मेघे इन्स्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च सेंटर में हुआ। इस सम्मेलन में भाजपा के अनेक पदाधिकारियों ने जिला परिषद व पंचायत समिति में स्वीकृत सदस्य नियुक्ति की मांग का प्रस्ताव उनके सामने रखा था।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि वर्तमान अधिनियम की व्यवस्था के अनुसार स्वीकृत सदस्यों की नियुक्ति की जा सकती है, किंतु वर्तमान नीति के अनुसार यह अवसर सीमित संख्या मंे उपलब्ध है। जिससे संशोधन कर जिला परिषद के लिए 5 व पंचायत समिति के लिए 2 स्वीकृत सदस्य नियुक्त करने की व्यवस्था करें। जिससे समाजाभिमुख कार्य करने पर भी चुनाव नहीं लड़ पाने वाले योग्य कार्यकर्ताओं को विकास प्रक्रिया में सहभागी होने का अवसर मिल पाएंगा और निकाय संस्था का काम और अधिक प्रभावी व सर्वसमावेशक होगा।


Created On :   15 Oct 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story