Amravati News: जनरल बोगी से 2.11 करोड़ के 2.30 किलो सोने से भरी बैग चोरी

जनरल बोगी से 2.11 करोड़ के 2.30 किलो सोने से भरी बैग चोरी
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर जलगांव के सराफा व्यापारी को बड़ी चपत, रेलवे पुलिस जांच में जुटी

Amravati News बडनेरा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार जलगांव निवासी सराफा व्यापारी किशोर ओमप्रकाश वर्मा (44) के 22 कैरेट 2 किलो 30 ग्राम सोने से भरी बैग की चोरी हो गई। चोरी का अनुमानित मूल्य 2 करोड़ 11 लाख 82 हजार रुपये बताया गया है। सराफा व्यापारी द्वारा बिल जमा करने के बाद सोमवार को मामला दर्ज किया गया। जीआरपी एसपी मंगेश शिंदे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दत्ताराम राठोड़ ने सोमवार को सुबह बडनेरा स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज देखे।

जानकारी के अनुसार, दीपावली पर रविवार को हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस से बडनेरा रेलवे स्टेशन पर उतरकर अमरावती आए किशोर वर्मा ने दिनभर स्थानीय सराफा व्यापारियों को नया सोना दिखाया और कई ऑर्डर बुक किए। शाम को जलगांव लौटते समय वे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा मेल की जनरल बोगी में चढ़े। बोगी में जगह बनाने के लिए उन्होंने थोड़ी देर के लिए अपना बैग ऊपरी बेंच पर रखा। सिर्फ चार से पांच मिनट के अंतर में किसी अज्ञात चोर ने मौका पाकर सोने की बैग पर हाथ साफ कर दिया। कुछ ही समय बाद बैग नदारद देखकर सकपकाए व्यापारी ने काफी खोजने पर भी नहीं मिला।

व्यापारी ने तुरंत बडनेरा जीआरपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। अब तक चोर का कोई सुराग नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार संदिग्ध चोर दिखाई दिए। घटना स्थल और स्टेशन परिसर के कई कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि चोरों ने पहले से व्यापारी की गतिविधियों पर नजर रखी थी। रिकार्डधारी आरोपियों से पूछताछ भी जारी है।


Created On :   14 Oct 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story