- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार, मां-बेटे...
Nagpur News: फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार, मां-बेटे के पकड़े जाने के मामले में कार्रवाई

- भनक लगते ही हुआ था फरार
- अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
Nagpur News. ग्रामीण पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी टीम (एंटी-नारकोटिक्स सेल) ने रविवार को पारडी क्षेत्र में छापा मारकर एक फरार गांजा विक्रेता को गिरफ्तार किया। आरोपी को मौदा थाने के सुपुर्द किया गया है। यह वही आरोपी है, जो कुछ दिन पहले मौदा थाना क्षेत्र में मां-बेटे को गांजे के साथ पकड़े जाने के मामले में फरार था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद शकील मोहम्मद इस्माइल (45), निवासी – पारडी के रूप में हुई है।
मां-बेटे से मिला था सुराग
उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर को ग्रामीण पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी टीम ने मौदा थाना अंतर्गत गश्त के दौरान ग्राम वडोदा निवासी राहुल नामदेवराव ठाकरे (32) और उसकी मां शोभा ठाकरे (62) को 4 किलो 225 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा था, जिसकी कीमत लगभग ₹42,000 आंकी गई थी। इस कार्रवाई में गांजा, नकदी और मोबाइल फोन समेत करीब ₹1.5 लाख का माल जब्त किया गया था। पूछताछ में मां-बेटे ने खुलासा किया था कि उन्होंने गांजा शकील से खरीदा था।
यह भी पढ़े -ग्राहकों की तलाश में पुल के नीचे खड़ा था ड्रग्स विक्रेता, आउटर रिंग रोड पर पुलिस ने मारा छापा
भनक लगते ही हुआ था फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
कार्रवाई की भनक लगते ही शकील मौके से फरार हो गया था। पुलिस की जांच जारी थी, और रविवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने पारडी में छापा मारकर शकील को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मौदा पुलिस के हवाले कर आगे की जांच शुरू की गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्यार, अपर अधीक्षक अनिल मस्के और उपविभागीय अधिकारी संतोष गायकवाड़ के मार्गदर्शन में की गई। ऑपरेशन में सहायक निरीक्षक अजितसिंह देवरे, उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे, प्रकाश ढोके, दिनेश गाडगे, अमोल नागरे, अनिल खरडकेले और तुषार गजभिये की भूमिका रही।
Created On :   13 Oct 2025 8:05 PM IST