- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ग्राहकों की तलाश में पुल के नीचे...
Nagpur News: ग्राहकों की तलाश में पुल के नीचे खड़ा था ड्रग्स विक्रेता, आउटर रिंग रोड पर पुलिस ने मारा छापा

- ड्रग्स सप्लायर की तलाश जारी
- पुल के नीचे खड़ा था ड्रग्स विक्रेता
- पुलिस की गश्त के दौरान हुआ खुलासा
Nagpur News. जुनी कामठी पुलिस ने सोमवार तड़के ऑपरेशन थंडर के तहत आउटर रिंग रोड पर पुल के नीचे छापा मारकर एक ड्रग्स विक्रेता को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी से लाखों रुपये का मादक पदार्थ और अन्य सामान जब्त किया गया है, जबकि उसका साथी ड्रग्स सप्लायर फरार है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नवनीत सुरेश शेवाने (28), निवासी – आराधना नगर, बिड़गांव के रूप में हुई है। फरार साथी का नाम गोलू बताया गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस की गश्त के दौरान हुआ खुलासा
घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है। जुनी कामठी थाने की टीम नियमित गश्त पर थी। तड़के करीब 3 बजे पुलिस ने आउटर रिंग रोड की पुलिया के नीचे दोपहिया वाहन (क्रमांक MH 40 CG 8554) के पास खड़े एक युवक को संदिग्ध स्थिति में देखा।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने टालमटोल जवाब दिए। संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें छोटी पन्नियों में रखे 2 ग्राम एमडी ड्रग्स, बड़ी पन्नी में 53 ग्राम एमडी, ₹11,000 नकद, मोबाइल फोन, ग्राहकों को सप्लाई के लिए तैयार 35 छोटी पन्नियां और दोपहिया वाहन सहित कुल ₹3.47 लाख का माल जब्त किया गया।
सप्लायर पर भी मामला दर्ज
प्रारंभिक पूछताछ में नवनीत ने बताया कि उसने यह ड्रग्स फरार सप्लायर गोलू से खरीदी थी। इसके आधार पर पुलिस ने गोलू के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार दोपहर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार सप्लायर की सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है।
Created On :   13 Oct 2025 7:23 PM IST