- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लाडली बहन सहित लाभ की कोई योजना बंद...
Nagpur News: लाडली बहन सहित लाभ की कोई योजना बंद नहीं होगी

- राज्य के खजाने पर बोझ की बात स्वीकारी
- मुख्यमंत्री फडणवीस ने विपक्ष के दावों को किया खारिज
Nagpur News लाडली बहन, किसान सहायता सहित अन्य योजनाओं पर संकट संबंधी दावों को निराधार ठहराते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा है कि राज्य में कोई भी लाभ की योजना बंद नहीं होगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा-प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति पर बड़ा बोझ पड़ा है, लेकिन योजनाओं को यथावत रखा जाएगा।
स्थानीय चुनाव जीतेंगे ः मुंबई में मनपा चुनाव को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की भूमिका पर मुख्यमंत्री ने कहा-कौन किसके साथ जाएगा, अभी बताया नहीं जा सकता है। कोई किसी के भी साथ जा सकता है। यह अवश्य है कि राज्य में भाजपा और महायुति चुनाव जीतेगी। हमें विश्वास है कि स्थानीय निकाय चुनाव में हमें बड़ी सफलता मिलेगी। एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के संबंध में कार्यकर्ता कानमंत्र देते रहते हैं, कार्यकर्ता कान खोल भी सकते हैं।
यह भी पढ़े -ग्राहकों की तलाश में पुल के नीचे खड़ा था ड्रग्स विक्रेता, आउटर रिंग रोड पर पुलिस ने मारा छापा
किसानों को मदद शुरू : सोमवार को मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की। विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राज्य में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री कार्यकाल की योजनाओं को बंद करने की तैयारी चल रही है। जवाब में तंज कसते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा-यह अच्छी बात है कि दानवे को एकनाथ शिंदे के बारे में अच्छा ट्वीट करने की इच्छा हुई। किसानों को सहायता के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सहायता की शुरुआत हो गई है। दीपावली के पहले सहायता देना तय किया गया है। कुछ विलंब अवश्य हो सकता है।
Created On :   14 Oct 2025 12:35 PM IST