Nagpur News: बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी में मिला 3.27 करोड़ का सोना

बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी में मिला 3.27 करोड़ का सोना
आरपीएफ ने मामला नागपुर डीआरआई को सौंपा

Nagpur News बिलासपुर से नागपुर आ रही ट्रेन में करोड़ाें के आभूषण संदेहास्पद स्थिति में मिले हैं। आरपीएफ ने इसे ले जाने वाल यात्री सहित कुल 3 करोड़ 27 लाख के आभूषण नागपुर डीआरआई को सौंप दिए हैं। आभूषणों में सोने के बिस्कुट व आभूषण शामिल हैं।

विशेष रेलवे टास्क फोर्स की कार्रवाई : धनतेरस, दीपावली एवं बिहार चुनाव के दौरान ट्रेन से ज्वलनशील पदार्थ (पटाखे आदि), कीमती धातु, मादक पदार्थ के परिवहन पर रोकथाम के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान रविवार को विशेष टास्क फोर्स ने गाड़ी संख्या-12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्स. में जांच के दौरान आमगांव से गोंदिया के बीच स्लीपर कोच एस-6 में एक व्यक्ति के पास बिना रसीद के उक्त सामान संदेहास्पद स्थिति में पाया। इसकी सूचना पोस्ट प्रभारी गोंदिया व वरिष्ठ अधिकारियों को देकर गाड़ी के गोंदिया आगमन पर व्यक्ति को सामान के साथ आरपीएफ गोंदिया ले जाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम व पता नरेश टेकचंद पंजवानी (55),श्रीनगर बम्बा भवन के पास, गोंदिया निवासी बताया। रेसुब गोंदिया के कार्यालय मे सीसीटीवी की निगरानी थैलों को चेक करने पर उसमें सोने के आभूषण मिले। आभूषण की कीमत 3.27 करोड़ रुपए आंकी गई है।

2 किलो 683 ग्राम के गहने : सोने के आभूषणों का कुल वजन करीब 2 किलो 683 ग्राम था। पश्चात व्यक्ति को जब्त माल सहित डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इन्टेलिजेंस (डीआरआई) नागपुर के अधिकारियों को सौंप दिया गया। डीआरआई, नागपुर रीजनल यूनिट ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में कार्रवाई की गई।

Created On :   14 Oct 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story