- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दिवाली की रौनक में जीएसटी कटौती का...
Nagpur News: दिवाली की रौनक में जीएसटी कटौती का तड़का , बाजारों में चारों तरफ छाई खुशहाली, शॉपिंग का क्रेज

Nagpur News दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में जीएसटी में हुई भारी कटौती ने बाजारों को और चमका दिया है। रोजमर्रा की 400+ चीजें सस्ती हो गईं है। इससे बिक्री में 20-35% की उछाल आई है। ज्वेलरी के साथ बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटाेमाबाइल जैसे मार्केट में काफी रौनक है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में ट्रेंड है। चेंबर ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र इंडस्ट्री एंड ट्रेड (कैमिट) के अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल के अनुसार इस दिवाली सीजन में शहर में 3 से 4 हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर होगा, जो पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक होगा। सभी क्षेत्रों में व्यापार में जबरदस्त उछाल देखने मिलेगा।
सर्राफा : चांदी दो लाख, सोना डेढ़ लाख के पार होगा : इस साल सोने के दाम में दोगुना से ज्यादा ग्रोथ हुई है। अब भी साल खत्म होने में 2 महीने बाकी है। ऐसे में सोने के दाम 1.5 लाख और चांदी के दाम 2 लाख रुपए प्रति किलो के पास जाने की संभावना जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसिल के चैयरमैन राजेश रोकड़े ने व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सोना और चांदी ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। आगे भी काफी रिकार्ड टूटेंगे और बनेंगे। दिवाली को लेकर शहर का ज्वेलरी मार्केट पूरी तरह से तैैयार है। शोरूम्स में नई डिजाइनर ज्वेलरी के साथ ही विविध तरह के आॅफर दिए जा रहे हैं।
ऑटोमोबाइल : टू-व्हीलर्स व कार की बिक्री 15-20% बढ़ीृ : ऑटोमोबाइल डीलर्स के अनुसार, इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में 20 प्रतिशत से ज्यादा ग्रोथ रहेगी। कार और दोपहिया की बुकिंग्स काफी बढ़ी है। विदर्भ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज पांडे ने बताया कि चारपहिया वाहनों की बुकिंग्स काफी बढ़ी है। 5 लाख से 22 लाख रुपए के बीच की कारों की डिमांड है। कारों पर 10 प्रतिशत जीएसटी कम होने का असर मार्केट पर दिख रहा है। दोपहिया विक्रेता अचल गांधी के अनुसार दोपहिया की बुकिंग काफी अच्छी है। डिमांड के मुताबिक कंपनियां वाहन सप्लाई करने में असमर्थ हैं। दोपहिया और चारपहिया वाहन विक्रेता अक्षित नांगिया ने बताया कि मार्केट में ईवी कारों की बिक्री हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कटौती किए जाने का असर मार्केट पर दिख रहा है।
यह भी पढ़े -ग्राहकों की तलाश में पुल के नीचे खड़ा था ड्रग्स विक्रेता, आउटर रिंग रोड पर पुलिस ने मारा छापा
बर्तन : धनतेरस के लिए सजा मार्केट : इस साल बर्तन बाजार में भी काफी अच्छी रौनक है। बाजार में नई-नई वेराइटी और डिजाइन के बर्तन उपलब्ध हैं। बर्तन की कुछ कैटेगरी पर जीएसटी कटौती का असर दिख रहा है, जबकि कुछ अब भी 18 प्रतिशत के दायरे में है। थोक बर्तन व्यापारी जतीन शाह ने इस साल व्यापार में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की है।
इलेक्ट्रॉनिक्स : 25% ग्रोथ : जीएसटी में कटौती के कारण इस साल इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में 25 प्रतिशत तक की ग्रोथ देखी जा रही है। बाजार में फ्रीज, एलईडी वॉशिंग मशीन की डिमांड अच्छी है। इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री के विक्रेता श्रीकांत भांडारकर ने बताया कि वातावरण में ठंडक आने से एसी की डिमांड कम है। लेकिन आनेवाले 1-2 दिनों में डिमांड खुलने की पूरी संभावना है।
प्रॉपर्टी : 5 हजार से ज्यादा गृहप्रवेश : बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजेंद्र आठवले के अनुसार इस साल प्रॉपर्टी में भी काफी अच्छी डिमांड है। इस साल 5000 से ज्यादों घरों में गृहप्रवेश होने की संभावना है।
Created On :   14 Oct 2025 11:32 AM IST