Nagpur News: खामला सब-रजिस्ट्रार ऑफिस मेंआईटी का छापा, देर रात तक कार्रवाई

खामला सब-रजिस्ट्रार ऑफिस मेंआईटी का छापा, देर रात तक कार्रवाई
30 लाख से ज्यादा के संपत्ति सौदों की जानकारी छिपाने का मामला

Nagpur News इनकम टैक्स की आर्थिक अन्वेषण शाखा ने खामला स्थित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस पर छापा मारकर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। 30 लाख से ज्यादा की संपत्ति के सौदों की जांच एक महीने में इनकम टैक्स को देना जरूरी है। बड़े सौदों की जानकारी समय पर नहीं देने से इनकम टैक्स ने यह कार्रवाई की है।

पालकमंत्री ने किया था औचक निरीक्षण : पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने हाल ही में खामला सब-रजिस्ट्रार ऑफिस का आैचक निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की थी। सह दुय्यम निबंधक अनिल कपले की टेबल की दराज में 5 हजार रुपए मिले थे। मामला पुलिस को सौंपा गया है। इस बीच राजस्व विभाग ने सह दुय्यम निबंधक को काम में लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।

विभाग का संदेह गहराया : इनकम टैक्स की टीम को सूचना मिली कि खामला सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में होने वाले बड़े सौदे जो 30 लाख से ज्यादा के हैं, उसकी जानकारी समय पर नहीं दी जा रही है। यह जानकारी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस को ऑनलाइन अपलोड करना होता है। इनकम टैक्स के अधिकारी सोमवार शाम को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे आैर इस साल हुए 30 लाख से ज्यादा के खरीदी-बिक्री के सौदांे की फाइलें खंगाली। एेसी कई फाइलें मिलीं, जिसकी जानकारी इनकम टैक्स काे नहीं दी गई थी। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। बड़े सौदों की जानकारी समय पर विभाग तक नहीं पहुंचने से आय कर की चोरी होने का संदेह गहराया। कुल कितने करोड़ के सौदों की जानकारी छिपाई गई, इसका खुलासा कार्रवाई खत्म होने के बाद ही चल सकेगा।


Created On :   14 Oct 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story