Nagpur News: पुलिस के जूतों में होगा बदलाव सीएम फडणवीस ने मांगे सुझाव

पुलिस के जूतों में होगा बदलाव सीएम फडणवीस ने मांगे सुझाव
हील डिस्क, पीठ में दर्द या स्लिप डिस्क की समस्या से मिल सकेगा छुटकारा

Nagpur News कोई भी मौसम, कोई भी त्योहार, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम हो पुलिस अक्सर बंदोबस्त में तैनात नजर आती है। यह तैनाती सुबह से शुरू होकर देर रात तक खत्म होती है। 12 घंटे से अधिक तैनाती रहती है, ऐसे में ऊंची हील के जूते पुलिस जवानों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए इन जूतों में जल्द ही बदलाव किया जाने वाला है। जानकारों का भी मानना हैं कि ऊंची हील के जूते पहनने से पुलिसवालों के लिए हिल डिस्क, पीठ की समस्या और स्लिप डिस्क जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

अक्षय कुमार की गुजारिश : गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग के एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फिक्की फ्रेम्स’ के 25वें अायोजन के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दौरान उनसे गुजारिश की थी कि पुलिस जवानों के जूतों को बेहतर और अधिक आरामदायक बनाया जाए, ताकि उन्हें किसी आरोपी या अन्य कार्रवाई के समय भाग-दौड़ करने में परेशानी न हो। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर विचार करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार से भी कहा कि अगर उनके पास कोई आइडिया हो तो वह दे सकते हैं।

पुलिस के दर्द को किया बयां : मुख्यमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात में अक्षय कुमार ने जूतों को लेकर पुलिस के दर्द को मंच पर बयां किया। उन्होंने कहा कि ऊंची हील के जूतों पर घंटों खड़े रहने या किसी आरोपी के पीछे भागते समय उन्हें सहजता महसूस नहीं होती है। उनका कहना है कि वह खिलाड़ी होने के नाते जानते हैं कि ऊंची एड़ी के जूते पहनकर दौड़ना आसान नहीं होता। इससे पीठ की समस्या या स्लिप डिस्क की समस्या भी हो सकती है। अगर जूतों को फिर से डिजाइन किया जा सके, तो यह महाराष्ट्र पुलिस के लिए बहुत फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे वे किसी भी अपराधी से तेज दौड़ सकेंगे।

डॉक्टरों का भी मानना है कि राहत मिलेगी : पुलिस सूत्रों के अनुसार, नागपुर शहर में 12 हजार से अधिक पुलिस जवान कार्यरत हैं। वर्तमान में 35 थाने शहर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत संचालित हो रहे हैं, जिसमें साइबर पुलिस थाने के अलावा हाल ही में शहर पुलिस विभाग के तहत खापरखेड़ा पुलिस थाने को शामिल किया गया है। पुलिस अस्पताल विभाग के प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप शिंदे का भी कहना है कि जूते में बदलाव होेने से पुलिस जवानों को काफी राहत मिल सकेगी।

जूतों में जेल फोम लगाने पर होगी आसानी : पुलिस अस्पताल में उपचार के लिए आनेवाले कई जवानों को एड़ी में दर्द की शिकायतें होती हैं। हील डिस्क यानी एड़ी की बीमारी की संभावना प्रबल है। इसके साथ ही पीठ दर्द और स्लिप डिस्क की समस्या से इनकार नहीं किया जा सकता है। मेरा मानना है कि अगर पुलिस के जूतों में जेल फोम लगाया जाए तो इससे काफी राहत मिलेगी। - डॉ. संदीप शिंदे, प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी, पुलिस अस्पताल, नागपुर शहर


Created On :   14 Oct 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story