Amravati News: अंडा सेल के दो कैदियों के पास मिले मोबाइल, फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज

अंडा सेल के दो कैदियों के पास मिले मोबाइल, फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज
अमरावती मध्यवर्ती कारागार फिर सुर्खियों में

Amravati News हमेशा किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहने वाला अमरावती मध्यवर्ती कारागार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार जेल के अतिसुरक्षित “अंडा सेल” में दो कैदियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

फ्रेजरपुरा थाने में इस मामले में अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गए कैदियों के नाम तरबेज दरवेश खान (कैदी क्रमांक 6484) और दस्तगीर गफुर शहा (कैदी क्रमांक 6420) बताए गए हैं। दोनों कैदी पहले कोल्हापुर जेल में हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और हाल ही में सुरक्षा कारणों से अमरावती जेल में शिफ्ट किया गया था।

जेल पीएसआई अनिश गजानन हरने और 12 जवानों ने 5 अक्टूबर की रात 10 बजे सरप्राइज विजिट के दौरान अंडा सेल की तलाशी ली। इस दौरान तरबेज के पास से लावा कंपनी का मोबाइल और दस्तगीर के पास से नोकीया कंपनी का मोबाइल मिला। दोनों मोबाइल में सक्रिय सिम कार्ड भी पाए गए। जेल प्रशासन ने दोनों मोबाइल जब्त कर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इतने खतरनाक कैदियों के पास मोबाइल जेल के अंदर और वो भी अंडा सेल में कैसे पहुंचे। इस मामलें में क्या किसी जेलकर्मी की मिलीभगत है, या किसी बाहरी नेटवर्क के जरिए मोबाइल भीतर पहुंचाए गए, इन सभी मामलें में पुलिस जांच कर रही है।

Created On :   7 Oct 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story