- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के इर्विन-मालवीय चौक...
Amravati News: अमरावती के इर्विन-मालवीय चौक उड़ानपुल की गास्केट फिर गिरी

Amravati News इर्विन चौक से मालवीय चौक के बीच बने फ्लाईओवर की खामियां एक बार फिर उजागर हो गई हैं। डेढ़ साल पहले लोकनिर्माण विभाग ने पुल के चार एक्सपांशन जॉइंट्स में अस्थायी रूप से रबर की गास्केट लगाई थी, लेकिन अब वे भी टूटकर गिर गईं। इसके चलते जॉइंट्स में बड़े गड्ढे हो गए हैं और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल 2023 में रामनवमी के दिन फ्लाईओवर के जॉइंट्स खुलने से यातायात करीब तीन सप्ताह के लिए बंद करना पड़ा था।
उस समय 4 सेंटीमीटर चौड़ी दरार को पाटने के लिए विभाग ने एल्युमीनियम के बजाय रबर गास्केट लगाकर पुल को अस्थायी रूप से शुरू किया था। मगर नियमित रखरखाव न होने से अब वही गास्केट डेढ़ साल में जवाब दे चुकी हैं। वर्तमान में राजकमल चौक से इर्विन चौक तक जाम की स्थिति गंभीर है। रेलवे का पुराना पुल बंद होने से सभी वाहन और एम्बुलेंस इसी फ्लाईओवर से गुजर रही हैं। ऐसे में जॉइंट्स की खराब हालत यातायात के लिए खतरा बन रही है।
जल्द बदली जाएगी गास्केट : फ्लाईओवर के जॉइंट्स में लगाए गए रबर गास्केट वाहनों के दबाव से खराब हो गए हैं। बारिश थमते ही इन्हें जल्द बदल दिया जाएगा। -अनिल भटकर, उपअभियंता, लोकनिर्माण विभाग
Created On :   27 Sept 2025 3:04 PM IST