Amravati: जिला परिषद व पंचायत समिति की प्रारूप मतदाता सूची 8 को होगी घोषित

जिला परिषद व पंचायत समिति की प्रारूप मतदाता सूची 8 को होगी घोषित
14 अक्टूबर तक स्वीकारे जाएंगे आपत्ति व सुझाव, 27 अक्टूबर को मतदान केंद्रवार सूची होगी जारी

Amravati News राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित निकाय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे। जिसमें राज्य के जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव दिसंबर माह में होंगे। इस चुनाव की तैयारी के रूप में अमरावती जिले की 59 जिला परिषद गट व पंचायत समिति के 118 गणों की प्रारूप मतदाता सूची 8 अक्टूबर को जारी की जाएगी। जिस पर 14 अक्टूबर तक आपत्ति व सुझाव स्वीकारे जाएंगे और 27 अक्टूबर को चुनाव विभाग व निर्वाचन गण निहाय मतदाता सूची अंतिम कर वह प्रसिध्द की जाएगी। इसी दिन मतदान केंद्र व मतदान केंद्रवार सूची जारी की जाएगी। इस तरह के आदेश चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी कार्यालय को दिए है।

राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए आदेश के अनुसार राज्य के 32 जिला परिषद व उसके तहत आनेवाले 336 पंचायत समिति के चुनाव के लिए 21 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी और जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के लिए विधानसभा की मतदाता सूची का इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए थे। साथ ही संबंधित विधानसभा के तहत आनेवाले जिला परिषद के गट व पंचायत समिति के गण का विभाजन कर प्रारूप मतदाता सूची बनाने के आदेश दिए गए थे।

अभी तक आरक्षण की घोषणा नहीं : जहां एक ओर चुनाव आयोग की ओर से जिला परिषद सर्कल व उसके तहत आनेवाले पंचायत समिति के गणों की प्रारूप प्रभागरचना घोषित करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। लेकिन चुनावी प्रक्रिया के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति की अंतिम प्रभागरचना घोषित हाेने के बाद उसका आरक्षण घोषित किया जाएगा और उसके बाद प्रारूप मतदाता सूची घोषित की जाती है। लेकिन इस बार जिला परिषद व पंचायत समिति के सर्कल व गणों के आरक्षण घोषित होने से पहले ही प्रारूप मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित किए जाने से इच्छुकों में संभ्रम निर्माण हुआ है।

Created On :   24 Sept 2025 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story