Amravati News: अमरावती में उड़ानपुल के नीचे होगी पार्किंग, लेकिन देने होंगे पैसे

अमरावती में उड़ानपुल के नीचे होगी पार्किंग, लेकिन देने होंगे पैसे
  • मनपा ने पे-एंड-पार्किंग के लिए जारी किया टेंडर
  • पांच मार्गों को किया गया शामिल

Amravati News अमरावती में एक बार फिर नगर निगम प्रशासन ने उड़ानपुल के नीचे वाहन पार्किंग से राजस्व वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले नागरिकों के विरोध के कारण स्थगित की गई यह योजना अब पुनः लागू करने की प्रक्रिया में है। मनपा ने 27 अक्टूबर को पे-एंड-पार्किंग का नया टेंडर जारी किया है, जिसके अनुसार अब शहरवासियों को उड़ानपुल के नीचे वाहन खड़ा करने के लिए शुल्क देना होगा।

टेंडर भरने की अंतिम तिथि 17 नवंबर शाम 6 बजे निर्धारित की गई है, जबकि 18 नवंबर को निविदा खोली जाएगी। इसके बाद चयनित ठेकेदार को शहर के प्रमुख पांच उड़ानपुलों के नीचे पे-एंड-पार्किंग की सुविधा संचालित करने का अधिकार सौंपा जाएगा। नगर निगम ने इस नई पार्किंग योजना में पांच प्रमुख मार्गों को शामिल किया है, जिनमें गाडगे नगर से पंचवटी चौक तक, मालवीय चौक से जयस्तंभ चौक तक, जयस्तंभ चौक से राजकमल चौक तक, राजकमल चौक से अंबापेठ नमूना नाला परिसर तक, राजापेठ चौक क्षेत्र परिसर। इन सभी स्थानों पर उड़ानपुल के नीचे दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए निर्धारित स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मनपा के अनुसार यह कदम शहर में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग को नियंत्रित करने और मनपा के राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से उठाया गया है।

पहले भी हुआ था तीव्र विरोध : गौरतलब है कि नगर निगम ने कोरोना महामारी से पूर्व भी उड़ानपुलों के नीचे पे-एंड-पार्किंग की व्यवस्था लागू की थी। उस समय नागरिकों और व्यापारियों ने इस निर्णय का तीव्र विरोध किया था। नागरिकों का कहना था कि सार्वजनिक सड़कों के नीचे बने पुलों के तले पार्किंग के लिए शुल्क वसूलना अनुचित है। विरोध के बाद प्रशासन ने यह ठेका रद्द कर दिया था।

अब एक बार फिर उसी योजना को लागू करने की तैयारी शुरू होने पर नागरिकों में मिश्रित प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। कुछ नागरिकों का मानना है कि इससे शहर में पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी, वहीं अन्य इसे अनावश्यक आर्थिक बोझ बता रहे हैं।


Created On :   2 Nov 2025 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story