Amravati News: रात में कदमों की आहट, तो कभी अजीबोगरीब आवाजें सुनकर उड़ रही थी नींद...,पड़ोसी ही कर रहा था हरकतें

रात में कदमों की आहट, तो कभी अजीबोगरीब आवाजें सुनकर उड़ रही थी नींद...,पड़ोसी ही कर रहा था हरकतें
15 दिन से डर के साये में जी रहा था परिवार, मामला दर्ज

Amravati News बडनेरा के गवलीपुरा क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार बीते पंद्रह से बीस दिनों से रहस्यमयी घटनाओं से दहशत में जी रहा था। कभी रात के सन्नाटे में छत पर किसी के कदमों की आहट सुनाई देती थी, तो कभी अजीबोगरीब आवाजें परिवार को भयभीत कर देती थीं। सुबह होते ही छत पर रंग-बिरंगे पाउडर जैसे निशान दिखाई देते थे, जिससे घरवालों को शक होने लगा कि शायद घर पर भूत-प्रेत या तांत्रिक क्रिया चल रही है।

भय और भ्रम के बीच सच्चाई जानने के लिए गृहस्वामी शेख उस्मान शेख गुड्डू ने सोमवार 27 अक्टूबर की रात अपने घर की छत पर गुप्त रूप से एक स्पाई कैमरा लगा दिया। अगले दिन जब उन्होंने फुटेज देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कैमरे में उनके ही पड़ोसी सोहेल इमाम पटेल (23) की करतूत कैद थी। फुटेज में साफ दिखा कि सोहेल आधी रात को दीवार फांदकर घर के आंगन में घुसा और फिर छत पर चढ़ गया। वह जानबूझकर अजीब हरकतें कर परिवार को डराने की कोशिश कर रहा था। उसकी हरकतों में यह स्पष्ट था कि वह पूरे घटनाक्रम को ‘भूत-प्रेत का खेल’ दिखाने की नीयत से कर रहा था।

शेख उस्मान ने जब यह वीडियो अपने पड़ोसी परिवार को दिखाया तो उन्होंने गलती स्वीकारने के बजाय उल्टा विवाद शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पीड़ित परिवार ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोहेल इमाम पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को जल्द तलब कर पूछताछ की जाएगी।

Created On :   29 Oct 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story