- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पढ़ाई के साथ काम करने वाली छात्राओं...
Amravati News: पढ़ाई के साथ काम करने वाली छात्राओं को सरकार देगी हर माह 2 हजार रुपए

- ‘कमाओ और सीखो’ से छात्राओं को अवसर
- 5 लाख छात्राओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
Amravati News उच्च शिक्षा में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने ‘कमाओ और सीखो’ योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत पढ़ाई के साथ-साथ काम करने वाली छात्राओं को सरकार की ओर से प्रतिमाह दो हजार रुपये दिए जाएंगे। यह राशि उन्हें शिक्षा सामग्री खरीदने और अतिरिक्त खर्च उठाने में मददगार साबित होगी।
योजना का उद्देश्य-उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का मानना है कि आर्थिक अड़चनों के कारण कई छात्राएं पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए पहले विभाग ने 842 पाठ्यक्रमों में शत-प्रतिशत शुल्कमाफी लागू की थी और अब ‘कमाओ और सीखो’ योजना का आरंभ किया जा रहा है।
योजना की रूपरेखा-प्रत्येक महाविद्यालय अपनी छात्राओं को अध्ययन के साथ कुछ रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। ऐसी छात्राओं की सूची उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। अध्ययन अवधि के दौरान छात्राओं को 2,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
पांच लाख छात्राओं को लाभ : शुरुआत में इस योजना से लगभग 5 लाख छात्राओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार को बड़े पैमाने पर निधि की व्यवस्था करनी होगी।
Created On :   2 Sept 2025 3:43 PM IST