- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मूसलधार बारिश से स्कूल का संपर्क...
Amravati News: मूसलधार बारिश से स्कूल का संपर्क टूटा, कार्यकर्ताओं ने छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

- आदर्श मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया रेस्क्यू
- छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
- गांववालों ने सराहना की
Amravati News. टाकरखेडा संभू. भातकुली तहसील के टाकरखेडा संभू गांव में शुक्रवार दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे के बीच महज एक घंटे की मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। ज़िला परिषद प्राथमिक विद्यालय के सामने पानी का तेज़ बहाव जमा हो गया, जिससे स्कूल का संपर्क पूरी तरह टूट गया और कई छात्र अंदर फंस गए। स्थिति गंभीर होते ही गांव के आदर्श गणेशोत्सव मंडल के कार्यकर्ता तुरंत मदद के लिए आगे आए और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मंडल के युवकों ने खुद ट्रैक्टर बुलाया और उसमें बच्चों को बैठाकर सुरक्षित बाहर निकाला। इतना ही नहीं, उन्होंने पानी में फंसे गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी को भी बाहर निकाल कर बड़ा हादसा होने से टाल दिया।
गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई थी। हालांकि, आदर्श मंडल के युवाओं ने जो साहस और तत्परता दिखाई, उसकी हर ओर सराहना हो रही है। यह मंडल पहले भी त्यौहारों और सामाजिक अवसरों पर मदद के लिए आगे आता रहा है। गांववासियों और छात्रों के अभिभावकों ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन ऐसे युवाओं को सम्मानित करे।
गांववालों का कहना है कि आदर्श मंडल सिर्फ उत्सव तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी भी निभा रहा है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है।
Created On :   29 Aug 2025 7:21 PM IST