Amravati News: अमरावती में लिफ्ट देने के बहाने वृद्ध को चाकू मारकर लूटने वाला गिरफ्तार

अमरावती में लिफ्ट देने के बहाने वृद्ध को चाकू मारकर लूटने वाला गिरफ्तार
  • ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
  • आरोपी के पास से लूट का सामान बरामद

Amravati News ग्रामीण ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसने एक वृद्ध व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने चाकू से घायल कर लूटपाट की थी। आरोपी के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मनोज माहोरे (60 वर्ष), निवासी आनंदवाड़ी, तिवसा नांदगांव पेठ एमआईडीसी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं 24 अगस्त 2025 की शाम लगभग 6:45 बजे वह पंचवटी चौक, तिवसा से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सफेद स्कूटी पर एक युवक ने उन्हें लिफ्ट दी और मोझरी बायपास रोड पर डवरगांव पुल के समीप गाड़ी रोककर चाकू से मारपीट की। आरोपी ने वृद्ध से 1100 नकद और रेडमी कंपनी का मोबाइल (कीमत 6000 रुपए) छीनकर फरार हो गया।

उपचार के बाद वृद्ध ने सोमवार को घटना की शिकायत तिवसा थाने में दर्ज कराई। तिवसा पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 506/25, भारतीय दंड संहिता की धारा 309(6) अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान ग्रामीण क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि इस लूट की वारदात को आरोपी मो. सादिक मो. ईसा (36 वर्ष), निवासी अलीम नगर, अमरावती ने अंजाम दिया है। वह इतवारा बाजार परिसर में मौजूद है। पुलिस ने तत्काल जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया।

पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। उसके पास से 1000 नकद रुपए और वारदात में इस्तेमाल चाकू जब्त किया। आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तिवसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक किरण वानखड़े के मार्गदर्शन में पीएसआई मो. तसलीम शेख गफूर, मूलचंद भांबुरकर, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया और हर्षद घुसे की टीम ने यह कार्रवाई की।

Created On :   28 Aug 2025 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story