- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मुंबई कुलाबा थाने की पुलिस बताकर...
Amravati News: मुंबई कुलाबा थाने की पुलिस बताकर महिला को डराया, 17 लाख रुपए ठगे

- कहा, जिस आधार कार्ड पर मोबाइल सिम ली है, उस नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हो रहे
- “डिजिटल अरेस्ट” नामक नया हथकंडा अपनाया
Amravati News साइबर अपराधियों ने खुद को मुंबई कुलाबा पुलिस स्टेशन से बात करने का डर दिखाकर एक महिला को “डिजिटल अरेस्ट” नामक नए हथकंडे से 17 लाख 20 हजार 230 रुपए की ठगी कर ली।
गाडगेनगर निवासी सुजाता देवेन्द्र अंबाडकर ने थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, 19 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से इस महिला को अज्ञात व्यक्तियों का फोन आया। खुद को मुंबई कुलाबा थाने की पुलिस बताकर कहा कि जिस आधार कार्ड पर मोबाइल सिम ली है, उस नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस तुम्हें गिरफ्तार करने घर आ रही है।बचना है तो अधिकारी से बात कर सहयोग कर सकते हैं। ऐसी झूठी बातें कर इस महिला का मानसिक उत्पीड़न कर झूठे कागजात दिखाकर ब्लैकमेल किया। डर के मारे महिला ने अलग-अलग तरह से कुल 17 लाख 20 हजार 230 रुपए जालसाजों को ट्रांसफर किए। गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
चाकू से की थी हत्या, आरोपी दबोचा : कुरहा गांव में मंगलवार की हत्या की घटना को सुलझाने में पुलिस ने चौबीस घंटे में ही सफलता प्राप्त करते हुए शिव राठोड (55,सालोरा तसरे निवासी) की मौत के सिलसिले में गांव के ही आरोपी श्रीकृष्ण भिकू राठोड (40,सालोरा तसरे) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने भी हत्या की बात स्वीकार की। हत्या करने का कारण आरोपी से जानने का प्रयास पुलिस कर रही है।
कुरहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सालोरा से धोत्रा गांव में एक व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर हालत में पड़ा होने की जानकारी 26 अगस्त को गांव के पुलिस पाटील द्वारा पुलिस को दी गई थी। शिकायतकर्ता प्रेमसिंह दशरथ चव्हाण (सलोरा तसरे निवासी) की मौखिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की।
Created On :   28 Aug 2025 3:04 PM IST