- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- चोरी के वाहनों को स्क्रैप कर स्पेयर...
Amravati News: चोरी के वाहनों को स्क्रैप कर स्पेयर पार्ट बेचने वाले गिरोह का राजफाश

- ट्रक, जीप, टेम्पो समेत अन्य फोर व्हीलर के 48 लाख के स्पेयर पार्ट जब्त
- नागपुर, छ. संभाजी नगर, भिवंड़ी, भुसावल व जालना में बेचते थे पार्ट
Amravati News चोरी के वाहनों को गैस कटर से काटकर (स्क्रैप) उसके महंगे पुर्जों की नागपुर, छ. संभाजी नगर, भिवंड़ी, भुसावल व जालना में तस्करी करने के वाले गिरोह का राजफाश हुआ है। शहर पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को ट्रान्सपोर्ट नगर में तीन अलग-अलग स्क्रैप गोदामों पर मैराथन छापामार कार्रवाई की, जिसमें ट्रक, जीप, टेम्पो समेत अन्य फोर व्हीलर के 48 लाख के स्पेयर पार्ट जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सुबह 6 बजे शुरू की गई यह कार्रवाई देर शाम तक चली। गिरफ्तार आरोपियों में शेख मोहसिन शेख बसीर (31, जाकिर कॉलोनी), यूनुस खान सुलेमान खान (64, ग्रीन पार्क कॉलोनी) और रशीद अहमद शेख आबीद (35, जमील कॉलोनी) का समावेश है। शहर में इतने बड़े पैमाने पर चोरी के वाहनों के स्पेयर पार्ट बरामद किए जाने की आयुक्तालय क्षेत्र में अब तक की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। कौन-कौन खरीदते थे, वे सभी नपेंगे।
100 से 150 कबाड़ दुकानों की जांच : क्राइम ब्रांच के पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्व में विशेष टीम ने ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र के करीब 100 से 150 कबाड़ व स्क्रैप दुकानों की पड़ताल की। इस दौरान तीन स्क्रैप सेंटर मोहसिन मोटर पार्ट्स, समीर स्क्रैप सेंटर, एस.आर.एल. स्क्रैप सेंटर में भारी मात्रा में गाड़ियों के पार्ट्स बरामद हुए। जिसकी छानबीन करने पर यह स्पेयर पार्ट चोरी के होने के तथ्य सामने आए। जिससे पुलिस ने सेंटर संचालक शेख मोहसिन, यूनुस खान और रशीद अहमद को हिरासत में लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की गाड़ियों को काटकर उसके पार्ट्स औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर), नागपुर, भिवंडी, भुसावल और जालना में बेचते थे। इस संबंध में तीनों आरोपियों पर नागपुरी गेट थाने में धारा 41(1)(4) सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी रमेश धुमाल के मार्गदर्शन में और पीआई संदीप चव्हाण, एपीआई अमोल कडू, महेश इंगोले तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने की।
कौन-कौन से पार्ट किए जब्त : तीनों स्क्रैप सेंटरों से तीन ट्रक इंजन, तीन इंजन कवर, एक एयर क्लीनर, एक ट्रक बफर, एक ट्रक साइलेंसर, दो साइलेंसर पाइप, एक ट्रक ज्वाइंट, एक फोर व्हीलर का डैशबोर्ड, पिकअप गाड़ी का पत्रा, ट्रक बोर्ड, ट्रक का आइल टैंक, गैस कटर, फोर-व्हीलर चेसिस, गैस कटर समेत भारी मात्रा में स्पेयर पार्ट्स और दो साबूत ट्रक जब्त किए गए।
Created On :   22 Aug 2025 2:58 PM IST