- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- साइबर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय...
Amravati News: साइबर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गैंग को गुजरात से किया गिरफ्तार

- अंजनगांव सुर्जी में की थी 3.56 लाख की ऑनलाइन ठगी
- गिरोह के 4 सदस्य पुलिस गिरफ्त में
Amravati News ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाली अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अमरावती ग्रामीण पुलिस ने गुजरात और राजस्थान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अंजनगांव सुर्जी थाने में दर्ज प्रकरण की जांच के बाद इस गिरोह तक पहुंचने में साइबर सेल को सफलता मिली। आरोपियों से कुल 4 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है, जिसमें मोबाइल फोन और यूएसडीटी (क्रिप्टोकरंसी) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अंकित भगवंत बोरिया (27), निवासी उद्योग नगर, जामनगर, गुजरात, दर्शन बलवंत रावल (34), निवासी रंजीत सागर रोड, जामनगर, गुजरात, गुरवीनसिंग मनमोहनसिंह खोकर (23), निवासी सुभाष चौक, रातनवाड़ा, जोधपुर, राजस्थान और भावेश इंद्रा गिरी (21), निवासी हिंदुस्थान गवारगेम के पास, जोधपुर, राजस्थान का समावेश है।
कैसे हुआ फ्रॉड? : 14 जुलाई को अंजनगांव सुर्जी थाने में एक नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें ऑनलाइन जॉब ऑफर किया। एक छोटा-सा टास्क पूरा करवाकर 970 रुपये का नकली प्रॉफिट दिखाया गया और फिर बड़े रिटर्न का झांसा देकर धीरे-धीरे उनसे कुल 3,56,403 रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए। परंतु न पैसा लौटा और न जॉब मिला, तब जाकर शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का आभास हुआ। मामला दर्ज कर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने साइबर सेल को सौंपा। मामले की तकनीकी छानबीन में पाया गया कि इसमें कई फर्जी बैंक खाते और क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद पुलिस दल ने गुजरात व राजस्थान जाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत और क्राइम ब्रांच पीआई किरण वानखड़े के मार्गदर्शन में साइबर सेल के निरीक्षक गोपाल उपाध्याय, पीएसआई विलासकुमार सानप, उपनिरीक्षक सुनिल बनसोडे समेत साइबर सेल और अंजनगांव सुर्जी थाने की टीम ने की।
गिरोह के तार विदेश से जुड़े होने की आशंका : पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस गिरोह के तार संभवतः विदेशों से भी जुड़े हो सकते हैं। जांच अभी जारी है और इसमें कुछ और आरोपियों की भूमिका उजागर होने की संभावना है।
Created On :   8 Aug 2025 2:42 PM IST