Amravati News: अमरावती में केले के खेत में मिला कई सप्ताह पुराना महिला का कंकाल

अमरावती में केले के खेत में मिला कई सप्ताह पुराना महिला का कंकाल
  • कृषि अनुसंधान केन्द्र की घटना
  • चारों ओर तारबंदी , घटना को लेकर उठ रहे सवाल

Amravati News तहसील के डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्र में स्थित केले के खेत में हाल ही में एक महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही पुलिस दल और न्याय वैद्यकीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक परतवाड़ा-अंजनगांव मार्ग पर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में चारों ओर तारबंदी होने के बावजूद खुला गेट होने से कोई भी आसानी से अंदर प्रवेश कर सकता है। बरामद कंकाल पूरी तरह सड़-गल चुका था और केवल हड्डियां शेष थीं, जिससे यह घटना कई सप्ताह पुरानी हो सकती है।

अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मजदूर और कर्मचारी इस क्षेत्र में नहीं गए थे, जिस वजह से यह घटना लंबे समय तक छुपी रही। स्थानीय लोगों के अनुसार इसी रंग की साड़ी पहने एक कुष्ठरोग पीड़ित महिला को कुछ समय पहले इस परिसर में घूमते हुए देखा गया था। संभवतः आश्रय के लिए केले के खेत में रुकी होगी, वहीं उसकी मृत्यु हो गई होगी।


Created On :   2 Sept 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story