Amravati News: बेटे को बैंकॉक की कंपनी में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर 91.5 लाख की ठगी

बेटे को बैंकॉक की कंपनी में डायरेक्टर बनाने का झांसा देकर 91.5 लाख की ठगी
  • जिम में हुई थी सेवानिवृत्त महिला अधिकारी के बेटे से पहचान
  • मामला दर्ज, आरोपी फरार

Amravati News अमरावती में एक सेवानिवृत्त महिला अधिकारी और उनके बेटे के साथ ठगी और महिला से दुराचार का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने महिला के बेटे को बैंकॉक की कंपनी का डायरेक्टर बनाने का लालच देकर 91 लाख 5 हजार रुपये ऐंठे और बाद में महिला को चाकू की नोंक पर अपना शिकार बनाया।इस मामले में राजापेठ पुलिस थाने में 2 सितंबर को दर्ज शिकायत के अनुसार, 48 वर्षीय महिला ने 22 वर्ष सेवा के बाद स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति ली थी और कारोबार शुरू किया। उनका बेटा शहर के एक मॉल स्थित जिम में जाता था, जहां उसकी पहचान आरोपी राहुल संतोषकुमार सिंह (46, नंदनवन, औरंगाबाद, मूल निवासी खादरमधुरा, उत्तरप्रदेश) से हुई।

दोस्ती बढ़ने पर राहुल का आना-जाना घर में शुरू हो गया। 3 अक्टूबर 2023 को उसने बेटे को बैंकॉक ले जाकर कंपनी का जॉइंट डायरेक्टर बनाने का लालच दिया और ऑनलाइन माध्यम से किश्तों में 91.5 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे मांगने पर आरोपी बहाने बनाने लगा

जान से मारने की धमकी : 26 जून 2025 को अपने जन्मदिन के बहाने राहुल सिंह ने पीड़िता और उसके पति को साईंनगर स्थित किराए के घर बुलाया। पति बाहर जाने पर उसने महिला के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन बाद सुनसान जगह पर उसने फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया।आखिरकार महिला ने राजापेठ थाने में 2 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, ठगी और धमकी की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। थानेदार पीआई पुनित कुलट के मार्गदर्शन में जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द संभव है।


Created On :   3 Sept 2025 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story