- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- विशेषज्ञ डॉक्टरों की हड़ताल का असर ,...
Amravati News: विशेषज्ञ डॉक्टरों की हड़ताल का असर , किडनी ट्रांसप्लांट और ऑपरेशन ठप

- सुपर स्पेशलिटी के 65 विशेषज्ञ डॉक्टरों की हड़ताल का 9वां दिवस
- 48 घंटे के भीतर वेतन न देने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी
Amravati News सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के 65 विशेषज्ञ डॉक्टरों के विगत 1 वर्ष से बकाए 9 करोड़ रुपये से अधिक का मानधन आगामी 48 घंटे के भीतर अदा करें, अन्यथा युवक कांग्रेस द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा। ऐसी चेतावनी युकां के पदाधिकारियों ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल को दिए निवेदन में दी।
आंदोलनकारियों ने बताया, संभाग के स्वास्थ्य सेवा में अहम किरदार निभा रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्यरत 65 डॉक्टरों ने 9 करोड़ रुपये से अधिक का बकाए मानधन नहीं मिलने पर विगत 9 दिनों से काम बंद कर दिया है। जिससे हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। 11 किडनी ट्रांसप्लांट सहित कई गंभीर सर्जरी को रोक दिया गया है। रुग्णसेवा पूरी तरह ठप हो गई है। इसका सीधा असर मरीजों की जान पर पड़ रहा है। जिससे मरीजों को नागपुर रेफर किया जा रहा है।
युवक कांग्रेस ने मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर प्रशासन को घेरा और चेतावनी दी कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। निवेदन देने वालों में युकां पदाधिकारी निलेश गुहे, वैभव देशमुख, संकेत कुलट, नितीन काळे, स्वप्निल साव, पंकज मांडले, शिवानी पारधी, सुमित मानकर आदि शामिल थे।
Created On :   3 Sept 2025 4:34 PM IST