Jabalpur News: सीधे नागपुर तक चले इंटरसिटी ट्रेन तो मिलेगी राहत

सीधे नागपुर तक चले इंटरसिटी ट्रेन तो मिलेगी राहत
  • ट्रेनें अभी गोंदिया और इटारसी से घूमकर जा रहीं, बस में सफर करने मजबूर हैं यात्री
  • नागपुर के लिए अभी जबलपुर से अमरावती ट्रेन है इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें हैं लेकिन सभी घूमकर जाती हैं।

Jabalpur News: जबलपुर से नागपुर बड़ी संख्या में लोग जाते हैं इसमें भी सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या होती है। कोई भी सीधी ट्रेन नागपुर के लिए नहीं है। यही कारण है कि मरीज और आमजन बस का सफर करने मजबूर हैं। अब जबलपुर से नागपुर तक सिवनी, छिंदवाड़ा होकर इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग हो रही है। यह ट्रेन अगर चलती है तो बड़ी आबादी को राहत देने वाली होगी।

अभी जो ट्रेनें नागपुर के लिए चल रही हैं वे या तो इटारसी होकर जाती हैं या फिर नैनपुर, गोंदिया होकर जा रही हैं, इससे यात्रियों का नागपुर पहुंचने में बहुत समय बर्बाद होता है। ट्रेन अगर सिवनी, छिंदवाड़ा होकर चलेगी तो इस क्षेत्र के यात्रियों को भी नागपुर और जबलपुर आने-जाने में सुविधा होगी।

रात को हर आधे घंटे में बस, वह भी फुल

जबलपुर से नागपुर के लिए रात्रि में हर आधा से एक घंटा में बस चल रही हैं और सभी बसें पूरी तरह फुल होकर चलती हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस रूट पर ट्रैफिक की क्या स्थिति है। इंटरसिटी ट्रेन इस तरह चले कि रात में यहां से निकले और सुबह नागपुर पहुंच जाये। इसी तरह वहां से शाम को चले और रात तक जबलपुर आ जाये तो यात्रियों के लिए यह यात्रा बहुत सुविधाजनक होगी।

अभी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें

नागपुर के लिए अभी जबलपुर से अमरावती ट्रेन है इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें हैं लेकिन सभी घूमकर जाती हैं। इटारसी से नागपुर होकर जो ट्रेन जाती है वहां से लगभग 545 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इसी तरह गोंदिया होकर जो ट्रेनें जा रही हैं उसमें लगभग 4 सौ किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ रही है। ये सभी ट्रेनें कहीं बाहर से आती हैं जिसके कारण जबलपुर के यात्रियों को सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर जबलपुर से सिवनी, छिंदवाड़ा होकर इंटरसिटी ट्रेन चलेगी तो भी लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा होगी लेकिन यह सीधा रूट रहेगा जो यात्रियों के लिए राहत भरा होगा।

रायपुर इंटरसिटी चलने से बढ़ीं उम्मीदें

जबलपुर से रायपुर तक इंटरसिटी चलाने की मांग लंबे समय से हो रही थी, इसी तरह नागपुर के लिए भी लंबे समय से इंटरसिटी ट्रेन चलाने की डिमांड है। रायपुर इंटरसिटी चलने के बाद नागपुर इंटरसिटी चलने की उम्मीद बढ़ गई है। यही कारण है कि लोगों को लग रहा है जल्द ही इस दिशा में भी रेल प्रशासन प्रस्ताव तैयार करेगा और इस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने लगेगी और लोगों को राहत मिलेगी।

Created On :   30 Aug 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story