Amravati News: अमरावती में मस्जिद की मीनार और मोर्शी में बिजली पोल पर वज्रपात

अमरावती में मस्जिद की मीनार और मोर्शी में बिजली पोल पर वज्रपात
  • बिजली की कड़कड़ाहट के साथ मूसलाधार
  • शहर- ग्रामीण में बिजली गुल कई क्षेत्रों में जलजमाव
  • बिजली केंद्रों का नंबर व्यस्त रहा , कई बार फोन किए, लेकिन नहीं रिसीव किए

Amravati News शहर के साथ जिले में सोमवार को शाम 4.30 बजे के बाद बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया। तेज बारिश के दौरान आधे शहर की बिजली गुल होने से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम करीब 5 बजे प्रवीण नगर की मस्जिद की मीनार पर बिजली गिर गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन क्षेत्र में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं शाम करीब शाम 4 बजे मोर्शी-चांदूरबाजार रोड पर नंदकिशोर नानोटकर की सत्यदेव टाइल्स दुकान के सामने लगे इलेक्ट्रिक पोल पर बिजली गिर गई।

चिंगारियां नीचे गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई। यह मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है, सौभाग्य से चिंगारियां राहगीरों या वाहन चालकों पर नहीं गिरीं। घटना में दुकान और आसपास के सभी सीसीटीवी सिस्टम बंद हो गए। अमरावती के खापर्डे बगीचा क्षेत्र में लोवोल्टेज के कारण रिहाइशी और व्यवसायिक क्षेत्र में लगभग दो घंटे तक बिजली नहीं रही। सोमवार को दोपहर 1.30 बजे तक बादलों का नामोनिशान नहीं था। इतना ही नहीं पसीना बहानेवाली गर्मी ने सभी को त्रस्त कर दिया था। दोपहर सवा चार बजे के बाद अचानक बादल घिर आए और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। इसके कुछ ही देरी के बाद आधे शहर की बिजली गुल हो गई। बिजली केंद्रों का नंबर व्यस्त रहा । लोगों ने कई बार फोन किए लेकिन नहीं रिसीव किया।

फसलों को भारी नुकसान : शहर ही नहीं बल्कि तलेगांव दशासर, ब्राह्मणवाड़ा थड़ी के अलावा धारणी तहसील में झमाझम बारिश ने कहर बरपाया। धारणी में बारिश के कारण सोयाबीन, कपास और मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है। यहां शाम करीब 5 बजे तेज हवाओं और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई । खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ ही अन्य मजदूर आसपास बारिश से बचाव के लिए भागदौड़ करते दिखाई दिए।


Created On :   16 Sept 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story