Amravati News: संवेदनशील क्षेत्रों में एसआरपी के साथ ग्रामीण के 36 थानों की सीमा में रहेगा कड़ा बंदोबस्त

संवेदनशील क्षेत्रों में एसआरपी के साथ ग्रामीण के 36 थानों की सीमा में रहेगा कड़ा बंदोबस्त
  • दूसरे जिले से आई एसआरपीएफ की एक कंपनी और 800 होमगार्ड
  • 18 पीआई, 49 एपीआई, 70 पीएसआई व 1789 कर्मचारी रहेंगे तैनात

Amravati News कल से दस दिवसीय गणेशोत्सव आरंभ हो रहा है। अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तहत जिले में परतवाड़ा, अचलपुर, वरुड़, येवदा आदि थाना क्षेत्र संवेदनशील माने जाते है। जिसके चलते जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस बार कड़ा पुलिसबंदोबस्त तैनात किया गया है। जिले में कुल 1417 सार्वजनिक मंडलों में गणेशोत्सव मनाया जाएगा। गणेशोत्सव के बंदोबस्त की कमान अपर पुलिस अधीक्षक स्वयं संभालेंगे और उनकी मदद के लिए चार उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 18 पुलिस निरीक्षक, 49 सहायक पुलिस निरीक्षक, 70 पुलिस उपनिरीक्षक व 1789 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के अलावा बाहरी जिले से भी एसआरपीएफ और होमगार्ड की मदद ली गई है। अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के कार्य क्षेत्र में कुल 36 पुलिस थाने आते है। जिसमें कुल 1417 मंडलों में सार्वजनिक रूप से गणेशोत्सव मनाया जाता है। इस बार स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के अलावा बाहरी जिले से दो उपविभागीय पुलिस अधिकारी, दो पुलिस निरीक्षक, 10 परिविक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षक, 25 पुलिस कर्मचारी, एसआरपीएफ की एक कंपनी व एक प्लाटून के साथ ही 800 होमगार्ड, बाहरी जिले के बंदोबस्त के लिए तैनात किए जाएंगे। इस तरह की जानकारी जिला ग्रामीण पुलिस निरीक्षक कार्यालय की विशेष शाखा के पीआई सतीश पाटील ने दी।

31 अपराधी तड़ीपार, 2504 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई : गणेशोत्सव के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शांति व सुव्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से 31 अपराधिक तत्व पर तड़ीपारी के प्रस्ताव प्रस्तावित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला ग्रामीण क्षेत्र में अपराधिक तत्वों को तड़ीपार करने के आदेश यह जिला न्याय दंडाधिकारी यानी जिलाधिकारी जारी करते है। इसके अलावा 2504 अपराधिक तत्व पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के प्रस्ताव भी जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय को भेजे गए हैं।


Created On :   26 Aug 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story