Amravati News: जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव: गट-गणों की घोषणा 22 को

जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव: गट-गणों की घोषणा 22 को
  • संभागीय आयुक्त को दिए अंतिम मंजूरी के अधिकार
  • स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया

Amravati News जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए बनी प्रारूप प्रभाग रचना को सोमवार को जिलाधीश द्वारा अंतिम मंजूरी देना नियोजित था। लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने जिप-पसं चुनाव की अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा का अधिकार संभागीय आयुक्त को प्रदान किया है। जिससे अब 22 अगस्त को संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल द्वारा अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा की जाएगी। यह जानकारी जिला चुनाव विभाग ने दैनिक भास्कर को दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त दिनेश वाघमारे और सचिव सुरेश काकानी ने हाल ही में अमरावती और राज्य के अन्य ज़िलों का दौरा कर स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया था। इसके बाद उन्होंने मुंबई से एक पत्र जारी कर अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ (संभाग) के सभी पांच ज़िलों के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों की प्रभाग रचना की घोषणा के अधिकार संभागीय आयुक्त को दिए गये हैं। जिससे सोमवार को अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रभाग रचना पर दायर आपत्तियों की सुनवाई के बाद संशोधित प्रभाग रचना का प्रारूप संभागीय आयुक्तालय को भेज दिया।

प्रभाग रचना प्रकिया में अब तक ये हुआ : ोजिला परिषद की प्रभाग रचना पर दाखिल हुई सभी 18 आपत्तियों पर 1 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संभागीय आयुक्त कार्यालय में सुनवाई पूर्ण की गई। जिसके बाद जिप-पंस की गट-गण रचना का प्रारूप जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधीश आशीष येरेकर को सौंपा। जिसकी अंतिम घोषणा सोमवार को जिलाधीश कार्यालय द्वारा होनी नियोजित की गई थी। अब जिलाधीश कार्यालय द्वारा इसे वापस संभागीय आयुक्त को भेजा गया है और 22 अगस्त को संभागीय आयुक्त इसे अंतिम रूप से घोषित करेंगे।


Created On :   19 Aug 2025 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story