Amravati News: अमरावती में ई-फसल निरीक्षण ठप , 8 दिनों से बंद पड़ा है पोर्टल

अमरावती में ई-फसल निरीक्षण ठप , 8 दिनों से बंद पड़ा है पोर्टल
  • ई-फसल इंस्पेक्शन के माध्यम से फसलों का पंजीयन अनिवार्य किया है
  • पंजीयन की प्रोसेस पूर्ण ही नहीं हो पा रही, तत्कार सुधारने की मांग

Amravati News सरकारी गारंटी मूल्य पर कृषि उपज बेचने के लिए सभी किसानों से ई-फसल इंस्पेक्शन के माध्यम से फसलों का पंजीयन अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए 14 सितंबर तक की डेडलाइन भी प्रशासन ने जारी की है। जिसके लिए जिले के किसानों ने 'ई-फसल इंस्पेक्शन डीसीएस' मोबाइल एप डाउनलोड कर अपनी फसल का पंजीयन करने के प्रयास शुरू किए। लेकिन बार-बार प्रयास करने के बाद भी पंजीयन की प्रोसेस पूर्ण ही नहीं हो पा रही है। जिससे विगत 8 दिनों से किसान परेशान है। उक्त पोर्टल में जो खराबी है, उसे तत्काल सुधारने की मांग किसान कर रहे है।

जिले में 1 अगस्त से ई-फसल निरीक्षण योजना शुरू हुई है। लेकिन विगत 8 दिनों से किसानों को ई-फसल निरीक्षण पंजीयन में सफलता नहीं मिली है। किसानों ने खेतों में जाकर अपने मोबाइल फोन पर ई-फसल पंजीयन एप डाउनलोड किया। खेतों में जाने के बाद कभी प्रोसेसिंग के बाद ओटीपी नहीं आया, तो कभी प्रक्रिया यूं ही गोल-गोल घूम रही थी। कुछ किसानों को लोकेशन नहीं मिल रही है। इस वजह से कई किसानों ने यह पंजीयन करना ही छोड़ दिया है।

कार्यशाला आवश्यक : ई-फसल निरीक्षण के लिए सरकार को प्रत्येक राजस्व सर्कल में किसानों के लिए ई-फसल निरीक्षण कार्यशालाएं आयोजित करनी चाहिए ताकि किसान अपने मोबाइल फोन पर ई-फसल निरीक्षण कर सकें। - पुष्पक खापरे, सदस्य जिला फसल बीमा समिति

7 बार किया ट्राय : एक किसान ने बताया, उन्होंने खेत में जाकर उनकी फसल का पंजीयन करने के लिए एक बार नहीं, बल्कि पांच से सात बार कोशिश की। लेकिन पोर्टल के योग्य काम नहीं करने से फसल पंजीयन हो नहीं पाया। जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें ताकि किसान को ई-पिक पहननी करते समय किसी भी बाधा का सामना न करना पड़े। सरकार इसके लिए हर संभव कदम उठाए।

Created On :   9 Aug 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story