- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अमरावती के लिए ई-शिवाई बसों की...
Nagpur News: अमरावती के लिए ई-शिवाई बसों की सौगात, गणेशपेठ बस स्टैंड से शुरु हुई सेवाएं

- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी 10 बसें
- यात्रियों को मिली ई-शिवाई बसों की सौगात
Nagpur News. शुकवार को महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी महामंडल) के बेड़े में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ी। अमरावती मार्ग के लिए 'ई-शिवाई' नामक इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया गया। यह अत्याधुनिक बस सुबह 8:30 बजे गणेशपेठ बस स्टैंड से 25 से 30 यात्रियों को लेकर मोर्शी के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर एसटी महामंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने इस नई पहल का स्वागत करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण और यात्री सुविधा की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
गणेशपेठ डिपो को आवंटित यह पहली ई-शिवाई बस है। अधिकारियों के अनुसार, इस महीने के अंत तक कुल 9 और ऐसी बसें नागपुर पहुंचेंगी। यानी कुल 10 ई-शिवाई बसें अमरावती मार्ग पर सेवा देगी, जिससे यात्रियों को बेहतर, आरामदायक और प्रदूषण रहित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त
ई-शिवाई वसे पूर्णतः वातानुकूलित है और इनमें पुश-बैंक सौर्ट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। ये वर्से 12 मीटर लंबी हैं और इनमें कुल 44 सीटें होती हैं, जो यात्रियों के लिए अधिक जगह और आराम सुनिश्चित करती हैं।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता की पहल
अब तक नागपुर विभाग में 34 लाल रंग की इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं, जो 40 सीटों वाली हैं। ई-शिवाई वसों का आगमन इस श्रृंखला को और आगे बढ़ा रहा है। इससे पूर्व इमामवाड़ा डिपो से 9 ई-शिवाई बसें चंद्रपुर मार्ग पर चलाई जा रही थीं।
एसटी महामंडल का यह कदम न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक है, वल्कि यह इंधन की बचत और प्रदूषण नियंत्रण में भी सहायक होगा। नागपुर-अमरावती मार्ग पर इन बसों के संचालन से क्षेत्र में शानदार बदलाव हैं।
Created On :   8 Aug 2025 4:00 PM IST