Nagpur News: किशोर पर वयस्क की तरह चलेगा मुकदमा

किशोर पर वयस्क की तरह चलेगा मुकदमा
हत्या के प्रकरण में न्यायालय का आदेश

Nagpur News कलमना थानांतर्गत एक हत्या के मामले में किशोर पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने का आदेश न्यायालय ने दिया है। गुलशन नगर निवासी ताहिर उर्फ बाबा जाकिर खान (22) की पैसों के विवाद में हत्या की गई थी। किशोर द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की बात डीसीपी निकेतन कदम द्वारा गहन जांच करने पर सामने आने पर इस मामले में न्यायालय ने किशोर पर वयस्क आरोपी की तरह मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।

ताहिर ने किशोर को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। पैसे नहीं लौटाने पर ताहिर की हत्या हुई थी। पुलिस आयुक्त रवींद्र कुमार सिंगल ने घटना को गंभीरता से लेकर जांच करने के निर्देश दिए थे। कलमना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले के नेतृत्व में जांच अधिकारी निवृत्ति फल, जयपाल राठौड़, विशाल भाईसारे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नाबालिगों में अब कानून का डर होगा : अदालत का यह फैसला कलमना पुलिस द्वारा की गई गहन जांच का परिणाम है। जघन्य अपराधों में शामिल नाबालिगों में अब कानून का डर होगा, यह फैसला उनके लिए एक ठोस चेतावनी होगी। इस तरह की सख्त कार्रवाई से समाज में एक बेहतर संदेश जाएगा। -निकेतन कदम, उपायुक्त, पुलिस परिमंडल-5


Created On :   10 Oct 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story