- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- युवती से अत्याचार करने वाले शिक्षक...
Nagpur News: युवती से अत्याचार करने वाले शिक्षक को दें फांसी, सौंपा ज्ञापन

Nagpur News पद्मशाली समाज नागपुर और विदर्भ पद्मशाली संघम ने यवतमाल के उमरखेड जिले के ढाकणी तालुका में पद्मशाली समाज की स्कूली छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न व उनकी मृत्यु के लिए दोषियों पर कार्रवाई करने के संदर्भ में नागपुर जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर संजय बोमेवार, राजकुमार नागुलवार, राजू आनंद पवार, अनिता पेद्दुलवार , निलेश गाजिमवार, राजेंद्र बोमेवार,तारकेश्वर उडतेवार, जीवन नुगुरवार, माणिकराव कानपेलीवार, राजू माटेटवार, राजेश दुस्सावार,राम राचेलवार, दिलीप राचेलवार, सुनंदा गोशिकवार, राखी नागुलवार, शीतल गोपावार, जयश्री कुरेवार, वर्षा नागुलवार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रतिनिधमंडल ने मांग की कि मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को तुरंत फांसी की सजा दी जाए और अपराधी का समर्थन करने वाले उसके भाइयों को गिरफ्तार किया जाए।
Created On :   9 Oct 2025 4:24 PM IST