- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बूटीबोरी में ढाबा पर पुलिस का छापा,...
Nagpur News: बूटीबोरी में ढाबा पर पुलिस का छापा, तीन गिरफ्तार

Nagpur News बूटीबोरी थानांतर्गत एक ढाबा पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान ढाबे से 8 किलो से अधिक डोडा पावडर व डोडा चुरा मिला। ढाबे से शराब भी जब्त की गई। पुलिस ने इस मामले में ढाबा मालिक और उसके दो नौकरों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गुप्त सूचना मिली थी : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बूटीबोरी पुलिस को गश्त के दौरान 7 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि चंद्रपुर से बाेरी राेड पर समराथल राजस्थानी ढाबा में डोडा पावडर व डाेडा चूरा नामक मादक पदार्थ की बिक्री की जाती है। इस सूचना के आधार पर बूटीबाेरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर समराथल राजस्थानी ढाबे की तलाशी ली। इस दौरान 8.576 किलाेग्राम डाेडा पावडर व चूरा मादक पदार्थ मिला। इसकी कीमत करीब 1.69 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस को तलाशी के दौरान देसी शराब भी ढाबे के अंदर मिली। मादक पदार्थ, देसी शराब के अलावा माेबाइल, नकद, वजन काटा व अन्य सामग्री सहित करीब 210710 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस ने ढाबा मालिक आरोपी ब्रजराज सिंह रामेश्वर सिंह (38), न्यू समराथल राजस्थानी, धाबा, रुईखैरी, नौकर मनीष बुधाराम (23) और रमेश राजूराम बिश्नोई (43) को गिरफ्तार किया है।
आरोपी 11 तक पुलिस रिमांड पर : ढाबा मालिक मूल रूप से वार्ड क्र. 3, जुने जैन मंदिर के पास, फुप कला, भिंड,मध्य प्रदेश निवासी है। ढाबे का नौकर मनीष मूलत: कुडी, पचपदरा, जिला बालाेत्रा, राजस्थान और रमेश बिश्नोई मूलत: बुधनगर, जालेली दहीकडा, जोधपुर, राजस्थान निवासी है। इनके खिलाफ बूटीबोरी थाने में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी 11 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   9 Oct 2025 12:52 PM IST